Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूढ़े बाबू के मठ पर लोगों ने टेका माथा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jan 2018 10:56 PM (IST)

    गजरौला : आस्था एवं विश्वास के प्रतीक बूढ़े बाबू के मठ पर सभी धर्म-जाति के लोगों ने माथा टेक स

    बूढ़े बाबू के मठ पर लोगों ने टेका माथा

    गजरौला : आस्था एवं विश्वास के प्रतीक बूढ़े बाबू के मठ पर सभी धर्म-जाति के लोगों ने माथा टेक सुख समृद्धि की कामना की। बूढ़े बाबू के तालाब में हाथ मुंह धो व शरीर पर पानी के छींटे देकर रोग मुक्त काया की प्रार्थना की। बिजौरा में भी बूढ़े बाबू के मठ पर श्रद्धालुओं का हजूम उमड़ा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ माह की दूज पर औद्योगिक नगरी के बस्ती क्षेत्र में चांदपुर रेलवे लाइन किनारे बूढ़े बाबू के मठ पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने मठ के समीप तालाब में हाथ मुंह धोकर व शरीर पर छींटे देकर बूढ़े बाबू के मठ पर फूल प्रसाद अर्पित करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। मेले में पकौड़ी, जलेबी, फल, खेल खिलौने आदि की खरीदारी भी की। लोगों में मान्यता है कि माघ माह की दूज पर बूढ़े बाबू के तालाब में हाथ मुंह धोने व स्नान करने से खाज-खुजली, दाद इत्यादि काया रोग दूर रहते हैं।

    उधर, बिजौरा गांव स्थित बूढ़े बाबू के मठ पर आयोजित मेले का शुभारंभ विधायक महेंद्र ¨सह खड़गवंशी ने फीता काटकर किया। माघ मास की दूज पर गांव व आसपास के ही नहीं बल्कि दूर दराज से आए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने माथा टेक स्वस्थ शरीर की प्रार्थना की। यहां मेले में मीना बाजार, ¨हडौले, नाव झूला आदि मनोरंजन के संसाधनों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी थी। भाजपा नेता महेंद्र ¨सह प्रजापति, उत्तम ¨सह प्रजापति, महावीर ¨सह, इकेश प्रजापति, प्रकाश ¨सह, प्रकाश कुमार, करन ¨सह, रामकरन ¨सह, महीपाल, विजयपाल, चंद्रपाल ¨सह, महेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

    बिजौरा मठ से हटेगा अतिक्रमण

    गजरौला: आस्था एवं विश्वास के प्रतीक बूढ़े बाबू के मठ से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। यह बात विधायक महेंद्र ¨सह खड़गवंशी ने बिजौरा में मठ पर मेला उद्घाटन के दौरान कही। कहा कि मठ से अवैध कब्जा हटवाने के बाद यहां वासुदेव मंदिर अमरोहा की तर्ज पर विकास कराया जाएगा।