Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amaroha: भीषण गर्मी की चपेट में लोग, उल्टी-दस्त के रोगियों से भरा जिला अस्पताल, जानिए बचाव के उपाय...

    By Kunwar Pal SinghEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 06:11 PM (IST)

    अमरोहा भीषण गर्मी के शुरू होते ही उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे। जिसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में उल्टी-दस्त व वायरल के मरीजों से ओपीडी भर गई है सभी वार्ड भी फुल चल रहे है।

    Hero Image
    भीषण गर्मी शुरू होते ही बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज

    जागरण संवाददाता, अमरोहा : भीषण गर्मी के शुरू होते ही उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे। जिसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में उल्टी-दस्त व वायरल के मरीजों से ओपीडी भर गई है, सभी वार्ड भी फुल चल रहे है। मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के बावजूद भी राहत नहीं मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह वासी भोजन व बाजार की तली भुनी तेज मसालेदार चीजें खाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में बाजार की तेज मसालेदार तली, भुनी, खुली चीजें और बासी भोजन खाने से करें परहेज 

    भीषण गर्मी में बाजार की तेज मसालेदार तली, भुनी, खुली चीजें और बासी भोजन खाने से परहेज करें तो आपकी व आपके बच्चों की सेहत के लिए अच्छा रहेगा। इन चीजों को खाने से उल्टी व दस्त, पेट दर्द, वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और रोजाना बड़ी संख्या में अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं। इन दिनों सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। आलम यह है कि उल्टी और दस्त होने से मरीज के शरीर में पानी की कमी हो रही है जिससे उन्हें अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराना पड़ रहा है।

    जिला अस्पताल की बात की जाए तो रोजाना लगभग 1250 मरीजों की ओपीडी हो रही है। इनमें से करीब 550 मरीज उल्टी-दस्त व वायरल फीवर, पेट दर्द वाले हैं। इनमें सबसे अधिक बच्चे मरीज शामिल हैं। वहीं ड्रिप चढ़ाने के बावजूद भी मरीजों को राहत नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को कई-कई दिन भर्ती रहना पड़ रहा है।

    जागरण टीम पहुंची जिला अस्पताल

    रविवार को दैनिक जागरण की टीम ने जिला अस्पताल में जाकर देखा तो इमरजेंसी व जनरल वार्ड मरीजों से भरे हुए थे। इसमें मरीज उजमा, कशिश, दीपक कुमार, महेश कुमार ने बताया कि वह उल्टी दस्त व वायरल फीवर से पीड़ित हैं और कई दिन से अस्पताल में भर्ती हैं।

    बाल रोग विशेषज्ञ डा. इकबाल हुसैन ने बताया कि इन बीमारियों से बचने के लिए बाजार की तली-भूनी खुली चीजें, वासी खाना खाने से परहेज करें और खूब पानी का सेवन करें।

    डीहाइड्रेशन के मरीजों की भी संख्या बढ़ी

    भीषण गर्मी के कारण शरीर का पानी पसीने के रूप में बाहर निकल रहा है। इससे लोगों के शरीर में पानी की कमी हो रही है और वह डीहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में रोजाना 80 से 90 मरीज डीहाइड्रेशन के आ रहे हैं।

    नगर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. उमर फारूक ने बताया कि डीहाइड्रेशन से बचने के लिए भीषण गर्मी में घर से बाहर न निकले। खूब पानी पिये, तरल पदाथों का सेवन करें। घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो छाता लगाकर ही निकले।

    बचाव के उपाय -

    • बासी भोजन, बाजार की तली व भूनी, तेज मसालेदार चीज खाने से परहेज करें।
    • गर्मी में खासकर दोपहर में घर से बाहर न निकले।
    • रसदार फल व खाने में दही, हरी ताजी सब्जियों का इस्तेमाल करें।
    • खूब पानी पिएं।
    • घरों में नियमित सफाई करें और आसपास पानी एकत्र न होने दें।
    • उल्टी-दस्त होने पर गुनगुने पानी में ओआरएस का घोल पिएं।
    • बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत मरीज को चिकित्सक को दिखाएं।