Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: खुले अवैध कट, गायब सुरक्षा रेलिंग… सांसद ने उठाया मुद्दा, फिर भी छाई खामोशी

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खुले अवैध कटों और टूटी रेलिंग से हादसे हो रहे हैं। सांसद कंवर सिंह तंवर ने दिशा बैठक में मुद्दा उठाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ब्रजघाट से चौधरपुर तक दो दर्जन से अधिक अवैध कट हैं जहां होटल-रेस्टोरेंट के सामने मिट्टी डालकर रास्ते बनाए गए हैं। प्राधिकरण पुलिस को पत्र लिखेगा ताकि होटल वालों के विरोध के बावजूद कटों को बंद किया जा सके।

    By Saurav Kumar Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    खुले अवैध कट, गायब सुरक्षा रेलिंग...सांसद ने उठाया मुद्दा, फिर भी छाई खामोशी

    जागरण संवाददाता, गजरौला। दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट की समस्या से छुटकारा नहीं मिला है। जगह-जगह पर अवैध कट खुले हुए हैं और सुरक्षा रेलिंग भी टूटी पड़ी हैं। जबकि कई बार हादसे हो चुके हैं मगर, जिम्मेदार बेखबर रहते हैं। खास बात यह है कि एक दिन पहले दिशा की बैठक में सांसद कंवर सिंह तंवर ने भी इस मुद़्दे को उठाया मगर, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रजघाट से लेकर चौधरपुर तक हाईवे पर दो दर्जन से अधिक अवैध कट खुले हुए हैं। इन अवैध कट से ही वाहन आते-जाते हैं। कई बार उतरते समय हादसे भी हुए और जान भी गईं। फिर भी सिस्टम मूकदर्शक बना रहता है। सोचने की बात यह है कि दो दिन पहले अमरोहा में आयोजित हुई दिशा की बैठक में सांसद ने भी इस प्रकरण को उठाया और कटों को बंद करने के लिए कहा था।

    इसके बाद भी न तो नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने इस तरफ कोई सुध ली और न ही कार्यदायी संस्था आइआरबी और पुलिस प्रशासन ने ध्यान दौड़ाया है। इस उदासीनता से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी सिस्टम सिर्फ कागजी कार्रवाई में लगा रहता है।

    गजरौला की बात करें तो यहां पर प्रत्येक होटल-रेस्टोरेंट के सामने अवैध कट खुले हुए हैं। मिट्टी डालकर रास्ते बना रखे हैं। कुछ समय पहले हाईवे किनारे पर इसी अवैध कट को पार करते समय एक बाइक सवार कार में घुसा था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी। ध्यान देने की बात यह है कि हाईवे किनारे पर लगी सुरक्षा रेलिंग भी तोड़ दी गई हैं।

    नेशनल हाईवे प्राधिकरण करेगा पत्राचार, पुलिस की लेंगे मदद

    कार्यदायी संस्था आइआरबी के प्रबंधक एलएम तिवारी ने बताया कि अवैध कट को समय-समय पर बंद कराया जाता है। दिशा की बैठक में उठे अवैध कटों के मुद़्दे के संबंध में प्लानिंग चल रही है। इस प्रकरण में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की तरफ से पुलिस विभाग को पत्र लिखा जाएगा, क्योंकि कट को बंद कराने के लिए जब पहुंचते हैं तो होटल वाले विरोध करते हैं। इसलिए पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई होगी। उधर, टीएसआइ अनुज कुमार तोमर ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर कार्रवाई की जाएगी।