एक रात महादेव के नाम कार्यक्रम में झूमे लोग
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ तीनो लोक में तू ही तू..जैसे भजनों की धुन में शहर कर प्राचीन शिव मंदिर गुंजाएमान था। एक रात महादेव के नाम कार्यक्रम में बाहर से आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने आकर्षक भजन प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। शहर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिव कमेटी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंडी धनौरा : हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ तीनों लोक में तू ही तू..जैसे भजनों की धुन में शहर का प्राचीन शिव मंदिर गुंजायमान रहा। एक रात महादेव के नाम कार्यक्रम में बाहर से आए भजन गायकों ने आकर्षक भजन प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।
शहर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिव कमेटी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाहजहांपुर से आए भजन गायक तारिक किशोर ने भोले ओ भोले मुझे यार से मिला दे, मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो अनाड़ी मत समझो, खिलाड़ी बड़ा समझो, भोले का डमरू बाज रहा शंकर का आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं दिल्ली से आए प्रेम मेहरा ने केदारनाथ आपदा पर आधारित भजन सुनाकर लोगों को आंखें नम कर दीं। वहीं उन्होंने भोले की बारात आई सज धज के, भोले तेरे प्यार में कही पागल ना हो जाऊ, भोले तेरी मस्ती में मैं तो हुआ दीवाना जैसे भजन सुनाकर जमकर तालियां बटोरीं। मुरादाबाद से आई कंचन नरूला ने भी आकर्षक भजन प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व मंदिर में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। इसमें इक्कीस किलो दूध से भगवान महादेव का स्नान कराया गया। इस मौके पर विनोद जैन, आशीष अग्रवाल, बाबी अरोड़ा, सुमित अग्रवाल, दीपू अग्रवाल, सोनू अरोड़ा, ¨सटू अरोड़ा, विनोद अरोड़ा, धर्मेन्द्र अरोड़ा, महेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।