Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 07:24 PM (IST)

    अमरोहा दिल्ली वाराणसी लखनऊ व मुंबई की तर्ज पर अब अमरोहा शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरोहा की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

    अमरोहा : दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ व मुंबई की तर्ज पर अब अमरोहा शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे। इसके लिए प्रशासन ने कार्रवाई छेड़ दी है। एक ओर जहां उसके द्वारा प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे वहीं, दूसरी ओर रोडवेज बस स्टैंड व बंबूगढ़ चौराहे को चमकाने का कार्य होगा। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट के सामने स्थित रायपुर गांव के तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा ताकि, वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके। इसका पूरा प्लान प्रशासन ने तैयार कर लिया है और नक्शा बनवाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन, कहीं पर भी ऐसा काम नहीं किया गया है जिसे देखकर लोग आकर्षित हों। टीपीनगर चौराहे को छोड़ दें तो अन्य कहीं भी नगर का कोई स्थान लोगों का ध्यान नहीं खींचता है। दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी व मुंबई के प्रवेश द्वार उनकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। ठीक, उसी तरह अब अमरोहा शहर को भी चमकाने की तैयारी है।

    इसके लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने दिलचस्पी दिखाई है। उनके द्वारा शहर के सुंदरीकरण का जिम्मा एसडीएम सदर शशांक चौधरी को सौंपा गया है। एसडीएम ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत शहर में प्रवेश करने के दौरान आपको गेट पर लिखा मिलेगा कि अमरोहा में आपका स्वागत है। जोया पुलिस चौकी के पास प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। वहीं कलेक्ट्रेट के सामने स्थित तालाब का सुंदरीकरण कराकर इसके आसपास बेंच लगाई जाएंगी। आकर्षक लाइटिग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा बंबूगढ़ चौराहे पर फव्वारा व अन्य काम कराकर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड को भी चमकाया जाएगा।

    एसडीएम ने बताया कि पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। गाजियाबाद की एक फर्म से प्रस्तावित नक्शा आदि बनवा लिया गया है। जिलाधिकारी की मुहर लगते ही इन कामों को विनियमित क्षेत्र विभाग व पालिका परिषद की धनराशि से कराया जाएगा। शहर में प्रवेश करते ही लोग उसको जानें और सुंदरता के कायल बनें। इस लिहाज से ही उसको खूबसूरत बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। अभी प्लान तैयार हुआ है। नक्शा आदि बनाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बनते ही काम की लागत का सही आंकलन हो पाएगा। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

    उमेश मिश्र, जिलाधिकारी।