Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीद की नहीं व्यवस्था, मंडी में लुट रही सरसों : दिवाकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 11:40 PM (IST)

    हसनपुर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मंडी समिति में पंचायत की।

    Hero Image
    खरीद की नहीं व्यवस्था, मंडी में लुट रही सरसों : दिवाकर

    हसनपुर : भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मंडी समिति में आयोजित पंचायत में कहा प्रदेश सरकार चार साल की उपलब्धियों के गुणगान कर रही है। लेकिन, यह महज एक छलावा है। सरकार किसानों को फसलों का डेढ़ गुना रेट देने की बात कह रही है भाकियू बताना चाहती है कि इस बार कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गन्ने की लागत 297 रुपये बताई है। इस हिसाब से गन्ना मूल्य 450 रुपये घोषित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने का ढिढोरा पीट रही है। हसनपुर मंडी में इस समय सरसों की भारी मात्रा में आवक हो रही है परंतु सरकारी लेबी न होने के कारण किसानों की सरसों सरेआम लुट रही है। सरकार के नुमाइंदों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है। केंद्र सरकार तीन कानून लाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। 119 दिन से बड़ी तादाद में किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। करीब 200 किसानों की शहादत हो चुकी है परंतु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

    उन्होंने कहा किसान आंदोलन की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेगी। आगामी चुनावों में किसान सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। बकाया गन्ना भुगतान नियमानुसार न मिलने से किसान अपने बिजली के बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। बैंक अधिकारी व बिजली विभाग बिल जमा करने के लिए किसानों पर दबाव बना रहे हैं।

    बैठक में तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी, योगेंद्र कुमार, चौधरी समरपाल, वीरेंद्र सिंह, दयावती, हरकेश सिंह, कामेंद्र सिंह, मुन्नू सिंह, शीशपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।