नगर पंचायत अध्यक्ष ने शीघ्र वेतन दिलाने का दिया आश्वासन
जोया नगर पंचायत अध्यक्ष नाजमा खातून ने बुधवार को कार्यलय पहुंच कर समस्त स्टाफ संग बैठक की।
जोया : नगर पंचायत अध्यक्ष नाजमा खातून ने बुधवार को कार्यलय पहुंच कर समस्त समस्त स्टाफ, स्थाई व संविदा सफाई कर्मियों के मीटिग की। जिसमें उन्होंने समस्त कर्मचारियों से समस्याएं सुनीं। कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन नहीं मिलने व अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हो, आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी मेहनत और लगन से अपना-अपना कार्य करें। अगले सप्ताह तक सभी के वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा। बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने ईओ दीपिका शुक्ला पर दो माह से वेतन नहीं का आरोप लगाकर पंचायत कार्यालय की तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था और मंगलवार को डीएम से मिलकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।