Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अमरोहा में निर्मल फाइबर फैक्ट्री में मशीन के अंदर आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

    गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मल फाइबर कंपनी में काम करते समय एक मजदूर रामचंद्र मशीन की चपेट में आने से दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मजदूर के परिवार और ग्रामीणों ने हंगामा किया जिसे पुलिस ने शांत किया। रामचंद्र प्लास्टिक दाना बनाने के काम में लगा था तभी उसका हाथ मशीन में फंस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    निर्मल फाइबर कंपनी में लगी भीड़, मृतक रामचंद्र का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित निर्मल फाइबर कंपनी में काम करते समय एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 

    घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर के परिवार व गांव के लोग पहुंचे और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया। 

    गांव अटारी मुरीदपुर निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र इस फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। यहां पर प्लास्टिक का दाना बनाने का काम किया जाता है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे रामचंद्र प्लांट में काम कर रहे थे कि उनका हाथ मशीन में फंस गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मशीन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, कुछ ही देर में रामचंद्र की कंपनी परिसर में ही मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन के लोग आनन-फानन में रामचंद्र को लेकर जुबिलेंट के अस्पताल पहुंचे मगर, वहां पर भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

    रामचंद्र अपने ही गांव के रहने वाले ठेकेदार रामपाल के अंडर में काम करते थे। पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत किया, फिर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। 

    अपराध निरीक्षक ओमपाल सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों को समझ कर मामला शांत कर दिया गया है। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया जा रहा है।