अमरोहा के सबसे बवाली थाने हैं हसनपुर और गजरौला
जिले में सबसे बवाली थाने गजरौला व हसनपुर हैं। बीते पांच साल में यहां सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
आसिफ अली, अमरोहा: जिले में सबसे बवाली थाने गजरौला और हसनपुर हैं। बीते पांच साल में यहां सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में अमरोहा सर्किल अव्वल है। जिले के तीन सर्किल में यहां सबसे ज्यादा सात हजार 940 मुकदमें दर्ज हुए हैं। वहीं मुकदमों की विवेचना के निस्तारण में सबसे सुस्त मंडी धनौरा पुलिस है तो दूसरे नंबर पर अमरोहा। हसनपुर सर्किल की पुलिस विवेचनाओं के निस्तारण में सबसे तेज है। अभी जिले में 482 मुकदमों की विवेचना लंबित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 217 बछरायूं थाना क्षेत्र के हैं।
जिले में कुल 12 थाने हैं। अमरोहा, हसनपुर व मंडी धनौरा तीन सर्किल हैं। सूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक इन थानों में जनवरी 2015 से अप्रैल 2019 तक 21 हजार 943 मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इनमें 21 हजार 461 मुकदमों की विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। यानी अभी 482 मुकदमों की विवेचना जारी है। अकेले मंडी धनौरा सर्किल में 19 विवेचना ऐसी हैं जिन्हें छह माह से तीन साल तक का समय हो चुका है। अमरोहा सर्किल में भी छह माह से लेकर दो साल तक की 23 विवेचना अभी तक लंबित हैं। वहीं हसनपुर सर्किल में 15 विवेचना ऐसी हैं जो छह माह से अधिक समय से लंबित हैं।
आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक हसनपुर में सबसे ज्यादा 3192 और गजरौला में 3097 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जबकि सबसे कम 407 मुकदमे महिला थाने में दर्ज हुए हैं। मुकदमे दर्ज होने के मामले में अमरोहा सर्किल टॉप पर है। यहां सात हजार 940 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जबकि हसनपुर में सात हजार 404 और मंडी धनौरा सर्किल में छह हजार 599 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
--------------
विवेचना के निस्तारण को लेकर सख्ती बरती जा रही है। समय-समय पर विवेचनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की जाती है। लापरवाही करने वाले विवेचक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। छह माह से तीन साल की अवधि तक लंबित विवेचनाओं को विशेष तौर पर देख कर उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।
डॉ. विपिन ताडा, एसपी अमरोहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।