Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम मैच हार चुके थे और ऐसे समय में...', अमरोहा पहुंचे मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी से मुलाकात पर क्‍या कहा?

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 04:31 PM (IST)

    mohammed shami amroha भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा उस समय हम मैच हार चुके थे ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत जरूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है तब अगर आपके पीएम साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।

    Hero Image
    फाइनल मैच के बाद पीएम मोदी ने की थी भारतीय टीम से मुलाकात।

    एएनआई, अमरोहा। Mohammed Shami Amroha : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा, "उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके पीएम साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।" शमी ने आगे कहा, कुल मिलाकर सबका प्रदर्शन काफी अच्छा था। स्किल और आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि एक बुरा दिन हो सकता है और वह कभी भी हो सकता है, वह दिन हमारा नहीं था।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए हमेशा यादगार रहेगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शमी वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (24) झटके। विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी अपने घर अमरोहा लौटे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ तस्वीर शेयर की थी।

    यह भी पढ़ें: Mohammed Shami ने घर पहुंचकर बीमार मां को लगाया गले, प्यारी-सी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आप मेरे लिए...'

    बता दें, व‍िश्व कप फाइनल से पहले शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, ज‍िसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। विश्व कप खत्म होने के बाद शमी अपने घर लौटे और मां से म‍िले।

    यह भी पढ़ें: 'मैच से पहले कभी पिच नहीं देखता था', World Cup Final के बाद Mohammed Shami ने ऐसा क्यों कहा?

    comedy show banner
    comedy show banner