Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लापता महिला की गला रेत कर हत्या, खाली प्लाट में शव मिलने से सनसनी

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 01:39 PM (IST)

    एक लापता महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव एक खाली प्लाट में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हसनपुर (अमरोहा)। हसनपुर अलीगढ़ मार्ग पर गांव हथियाखेड़ा के नजदीक एक प्लाट में धारदार हथियार से गला रेतकर हसनपुर की रीना की हत्या की गई है। स्वजन ने मौके पर पहुंच कर पहचान कर ली है। महिला सोमवार शाम को घर से गायब हुई थी। घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने फोन मिलाया। एक बार बात होने के बाद स्विच ऑफहो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा से करीब 200 मीटर दूर हसनपुर की दिशा में सड़क किनारे की भूमि में प्लाटिंग चल रही है। सड़क से करीब 50 मीटर दूर प्लाट में पड़ी झोपड़ी के बाहर पुआल के पुलों पर महिला का खून से लथपथ शव नजदीक में उपला पाथने आई महिलाओं ने देखकर गांव में सूचना दी। महिला की हत्या की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

    सीओ दीप कुमार पंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी जांच कर रही है। उधर महिला की पहचान हसनपुर के मुहल्ला कोट पूर्वी निवासी राजमिस्त्री कुंवर पाल सिंह की पत्नी रीना के रूप में हो गई है।

    बताया जा रहा है कि रीना सोमवार को शाम के समय घर से गायब हुई थी। रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने फोन किया तब महिला ने बताया कि थोड़ी देर में आ जाऊंगी। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफहो गया।

    स्वजन रात भर उसका इंतजार और इधर-उधर तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह महिला की हत्या का पता चला। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है। हत्या के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।