Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लाह की बारगाह में लाखों लोगों ने किया सजदा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 11:19 PM (IST)

    जिलेभर में ईद-उल-अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

    Hero Image
    अल्लाह की बारगाह में लाखों लोगों ने किया सजदा

    अल्लाह की बारगाह में लाखों लोगों ने किया सजदा

    जेएनएन, अमरोहा: जिलेभर में ईद-उल-अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अल्लाह की बारगाह में लाखों लोगों ने सजदा कर मुल्क में अमन-चैन व कौम की सलामती के लिए दुआ मांगी। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहा। इधर नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। ईदगाह मैदान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। यहां एसपी आदित्य लांग्हे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। सभी जगह नमाज शांति से निपटने का पता चलने के बाद ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुकून की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह से ही बकरीद को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। सुबह सात बजे स्नानादि के बाद लोग भारी संख्या में ईदगाह नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। यहां मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने नमाज अदा कराई। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि आपकी कुर्बानी से किसी भी हमवतन को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इस बात का ख्याल रखें। दाऊद सराय रोड स्थित मदरसा जामिया नूरिया अशरफुल उलूम में मुफ्ती तैय्यब अली कादरी नईमी ने नमाज पढ़ाई। उन्होंने, नमाजियों के बीच कुर्बानी को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। शिया जामा मस्जिद में मौलाना डा.सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी ने ईद-उल-अजहा अदा कराई। मदरसा शाही चबूतरा में मुफ्ती शाहिद हुसैन अजमली और मस्जिद दरगाह शाह विलायत में मौलाना तौहीद रजा ने नमाज अदा कराकर लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। नौगावां सादात स्थित ईदगाह मैदान पर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी व यहां की शिया जामा मस्जिद में मौलाना मसरूर अब्बास ने नमाज पढ़ाई। जोया में रजा ईदगाह मैदान पर कारी हामिद हुसैन ने नमाज अदा कराई। नमाज संपन्न होते ही सभी जगह लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। अमरोहा ईदगाह मैदान के बाहर समाजसेवी, राजनैतिक संगठनों के द्वारा शिविर लगाए गए। सपा के शिविर में सदर विधायक महबूब अली, पूर्व एमएलसी परवेज अली, पूर्व पालिकाध्यक्ष अफसर परवेज आदि ने गले मिलकर सबको ईद की मुबारकबाद दी। एसपी के अलावा एएसपी चंद्रप्रकाश, एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ सिटी विजय कुमार राना, ईओ डा.बृजेश कुमार, शहर कोतवाल सुशील वर्मा ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

    नमाज के बाद जिलेभर में चला कुर्बानी का सिलसिला

    जिलेभर में शांति के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज होते ही कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने अल्लाह की राह में जोश और जज्बे के साथ कुर्बानी पेश की। इधर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपदभर में पुलिस टीमों का मूवमेंट जारी रहा। डीएम बीके त्रिपाठी व एसपी आदित्य लांग्हे अधीनस्थ अधिकारियों के संपर्क में रहे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

    सफाई व्यवस्था में जुटी रहीं 32 टीमें

    नगर पालिका परिषद पशुओं के अवशेष उठाने के लिए 32 टीमों को लगाया था। सुबह कुर्बानी के बाद सभी टीमें अलर्ट हो गईं। वाहन लेकर शहर की सड़कों पर उतर गईं। कंट्रोल रूम की कमान अधिशासी अधिकारी डा.बृजेश कुमार ने खुद संभाल ली। जहां से भी गंदगी की शिकायत मिली फौरन टीम को मौके पर भेजकर साफ-सफाई करा दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner