अल्लाह की बारगाह में लाखों लोगों ने किया सजदा
जेएनएन अमरोहा जिलेभर में ईदुल फितर का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कड़ी सु

जेएनएन, अमरोहा: जिलेभर में ईदुल फितर का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान डीएम बीके त्रिपाठी व एसपी विनीत जायसवाल लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अधीनस्थों से क्षेत्र के हालातों की जानकारी लेते रहे।
मंगलवार की सुबह ईद की नमाज को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। दो साल बाद ईदगाह मैदान पर नमाज पढ़ी जा रही थी, इसलिए ज्यादातर लोग स्नानादि क्रियाओं से निपटने के बाद मैदान पर नमाज अदा करने पहुंच गए। यहां आठ बजे मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने नमाज अदा कराई। प्रत्येक राजनीतिक दल ने मैदान परिसर में पंडाल लगा रखा था। सपा के सदर विधायक महबूब अली व पूर्व एमएलसी परवेज अली ने लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी। शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, सांसद कुंवर दानिश अली व नगर पालिका चेयरमैन पति अतुल जैन ने भी लोगों से मुलाकात की और मुबारकबाद दी। एएसपी चंद्रप्रकाश, एसडीएम सदर विजयशंकर मिश्र व ईओ नगर पालिका डा.बृजेश कुमार ने भी लोगों से गले मिलकर ईद मुबारक कहा। मुस्लिम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नसीम खां, पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अंसारी, पूर्व चेयरमैन डा.अफसर परवेज, शिवलाल गांधी मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गांधी, महबूब हुसैन जैदी, सैय्यद कमर नकवी, फहीम शाहनवाज व महमूद हसन उर्फ बब्बू मंसूरी ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा जामा मस्जिद में मुफ्ती सैय्यद आसिम व शिया जामा मस्जिद में मौलाना डा.सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी, मस्जिद शाही चबूतरा में मुफ्ती शाहिद हुसैन अजमली, मदरसा जामिया नूरिया अशरफुल उलूम में मुफ्ती तैय्यब कादरी ने ईद की नमाज की इमामत की।
उधर नौगावां सादात ईदगाह पर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने नमाज अदा कराई। शिया जामा मस्जिद में मौलाना मसरूर अब्बास ने नमाज पढ़ाई। कस्बा जोया स्थित मस्जिद, ककराली, डिडौली, चौधरपुर, ढकिया चमन, नीलीखेड़ी व रजबपुर आदि गांवों में भी नमाज शांति के साथ संपन्न हुई। गांव कैलसा में ईदगाह मैदान ईद की नमाज अदा कराई गई। यहां हाजी वाहिद सैफी, शाहनवाज खान सैफी, अफसर अली, गजनवी, शादाब सैफी आदि मौजूद रहे। ईदगाह व जामा मस्जिद पर रही भारी फोर्स
जनपदभर में ईद की नमाज को शांति से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। ईदगाह मैदान व जामा मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल जिले में भ्रमण कर पूरे माहौल पर नजर रख रहे थे। दोनों अधिकारी सुबह ईदगाह मैदान पर पहुंचे और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज संपन्न हुई है। लोग सादगी के साथ ईदुल फितर के त्योहार को मना रहे हैं। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक व्यवस्था चाकचौबंद रही। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही।
बीके त्रिपाठी, जिलाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।