UP News: अमरोहा में अधेड़ की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या, बाग में चारपाई पर खून से लथपथ मिली लाश
Amroha News सैदनगली में चाकू से गोदकर अज्ञात अधेड़ की हत्या कर दी गई। हत्या की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। बताया गया है कि बाग के बीच में मढ़ैया डालकर चारपाई पर अधेड़ सोया करता था। हत्या किसने और क्यों की है पुलिस की टीम ये जानने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव बाग में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला है।
सैदनगली कस्बा निवासी मूलचंद सैनी का मुहल्ला सब्दलपुर शर्की की मढैया में आबादी से करीब 200 मीटर दूर बाग है। बीच बाग में छप्पर की मढैया में एक चारपाई पड़ी रहती है। रात में किसी ने इस चारपाई पर आराम कर रहे अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी। शनिवार सुबह खेतों पर काम करने के लिए जा रहे लोगों ने शव देखकर गांव में सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ दीप कुमार पंत ने भी मौका मुआयना कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।