मुकदमे की तारीख कर लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटा, गैस गोदाम में घुसकर बचाई जान
हसनपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। मुकदमे की तारीख से लौट रहे फुरकान नामक युवक को गजरौला मार्ग पर बाइक सवारों ने रोककर पीटा। पीड़ित ने गैस गोदाम में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

संवाद सहयोगी, हसनपुर । मुकदमे की तारीख करके लौट रहे युवक की बाइक सवार लोगों ने गजरौला मार्ग पर रोककर बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने गैस गोदाम में घुसकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी मुहम्मद फुरकान का कहना है कि हाल में वह दिल्ली रह रहे हैं। उनका एक मुकदमा हसनपुर मुंसिफ न्यायालय में चल रहा है।
छह सितंबर को वह तारीख करने हसनपुर न्यायालय में आए थे। तारीख करके दोपहर 2ः15 बजे वापस दिल्ली जा रहे थे। आरोप है कि विपक्षी लोगों ने बाइकों से पीछा करके उन्हें गजरौला मार्ग पर स्थित गैस गोदाम के पास रोक लिया तथा लात घूसों से जमकर मारपीट की।
किसी तरह से गैस गोदाम में घुसकर वहां काम कर रहे मजदूरों ने उनकी जान बचाई। आरोपित भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह बताया कि मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।