आंधी से बिजली गुल, रात भर अंधेरे में डूबे रहे शहर व गांव
जेएनएन अमरोहा सोमवार की रात को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। आंधी से जहां शहर व ग्रामीण
जेएनएन, अमरोहा : सोमवार की रात को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। आंधी से जहां शहर व ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति गुल रही तो वही बूंदाबांदी से अन्नदाताओं की धड़कने तेज रहीं। लगभग तीन घंटे तक चली आंधी से पेड़, होडिग, बैनर भी उड़ गए। कई जगह बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोमवार की रात दस बजे आंधी का सिलसिला शुरू हुआ। जो, रात करीब साढ़े 12 बजे तक जारी रहा। इस वजह से न सिर्फ पूरा शहर अंधेरे में रहा बल्कि ग्रामीण अंचलों की बत्ती भी गुल रही। सिहाली फीडर में तार टूटने की वजह से पूरी रात आपूर्ति बंद रही। ऐसे ही टाउन प्रथम व द्वितीय में रात पर अंधेरा पसरा रहा। बिजली विभाग के मुताबिक 8:40 बजे से 10 बजे तक रोस्टिग रही। इसके बाद आंधी की वजह से 12 बजे तक सप्लाई बंद रही। इसके बाद रात में करीब 12 बजकर 50 मिनट पर फाल्ट व तार टूटने पर शहर के टाउन फस्ट में दो बजे तक आपूर्ति बंद रही। इस क्रम में तड़के पांच बजे से सात बजे तक टाउन द्वितीय के नाईपुरा में तार टूटने पर आपूर्ति बंद रही। इसी तरह हसनपुर मार्ग पर उमंग डेयरीज फैक्ट्री के सामने बिजली का तार टूटने की वजह से सिहाली फीडर के आधा दर्जन गांव पूरी रात अंधेरे में रहे। फरीदपुर के फीडर में यही स्थिति बनी रही। जेई साहब सिंह ने बताया कि शहर में कई जगह पर बिजली तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही थी। बाद में उन्हें जुड़वाकर आपूर्ति शुरू करवा दी गई।
बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान
संवाद सहयोगी, हसनपुर : भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से जनता में हाहाकार मच रहा है। रात को बिजली न मिलने की वजह से लोग नींद नहीं ले पा रहे हैं। गर्मी में रोजेदार बेहाल हो रहे हैं। फसलों की सिचाई के लिए बिजली न मिलने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। बिजली की किल्लत को देखते हुए विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने मंगलवार को ढवारसी बिजलीघर पहुंचकर बिजली की स्थिति का जायजा लिया। कहा कि सरकार बिजली को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। चार दिन पहले मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान उन्होंने बिजली की समस्या से अवगत कराया था। विद्युत अव्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ रमजान माह चल रहा है। दूसरी तरफ बिजली न मिलने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। रात को बिजली न आने से लोग सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अवर अभियंता जुबैर अहमद को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति कराने तथा बिजली से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बाद में विधायक ने सीएचसी पहुंचकर आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधीक्षक को नियमित ओपीडी कर रोगियों को दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महेश खडगवंशी, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।