Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल की फिल्म शंकर हुसैन में लता ने गाया था 'मर्सिया'

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 11:39 PM (IST)

    बालीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक व लेखकों में शुमार कमाल अमरोही का लता मंगेशकर के स्टारडम से गहरा नाता है। उनके कहने पर ही लता ने 1977 में हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बनी फिल्म शंकर हुसैन में मर्सिया (मोहर्रम में गाया जाने वाला शोक गीत) गाया था। वहीं कमाल द्वारा निर्देशित फिल्म महल के गीत- आएगा..आने वाला से उन्हें माया नगरी में पहचान मिली थी।

    Hero Image
    कमाल की फिल्म शंकर हुसैन में लता ने गाया था 'मर्सिया'

    अनिल अवस्थी, अमरोहा : बालीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक व लेखकों में शुमार कमाल अमरोही का लता मंगेशकर के स्टारडम से गहरा नाता है। उनके कहने पर ही लता ने 1977 में हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बनी फिल्म शंकर हुसैन में मर्सिया (मोहर्रम में गाया जाने वाला शोक गीत) गाया था। वहीं कमाल द्वारा निर्देशित फिल्म महल के गीत- आएगा..आने वाला से उन्हें माया नगरी में पहचान मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह बालीवुड की सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की खबर ने हर किसी को व्यथित कर दिया। वैसे तो लता का अमरोहा से सीधा नाता नहीं है। मगर उन्हें स्टारडम की पहचान दिलाने में अमरोहा के रहने वाले प्रख्यात निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही की बड़ी भूमिका रही। परिवार के आदिल अमरोही बताते हैं कि वर्ष 1949 में कमाल अमरोही निर्देशित फिल्म महल का गीत- आएगा..आने वाला लता मंगेशकर से गवाया गया था। तब लता की माया नगरी में खास पहचान नहीं थी। फिल्म के म्यूजिक रिकार्ड में गायिका का नाम कामिनी छपा था। कामिनी इस फिल्म की नायिका मधुबाला का नाम था। यह गीत जब बेहद मशहूर हो गया तो गायिका का नाम जानने के लिए रेडियो पर ढेरों श्रोताओं के पत्र आने लगे। इसके बाद रेडियो पर लता मंगेशकर का नाम प्रसारित किया गया। इस गीत ने बालीवुड में लता मंगेशकर की कामयाबी के दरवाजे खोल दिए। बकौल आदिल फिल्म महल के बाद कमाल अमरोही से लता मंगेशकर के रिश्ते बहुत अच्छे हो गए थे। इसके बाद जब कमाल ने शंकर हुसैन फिल्म बनाई तो उनके कहने पर ही लता मंगेशकर मर्सिया गाने पर राजी हो गई थीं। कमाल की कोठी में आज भी लता व कमाल के एक साथ कई फोटो उनके बीच बेहतर तालमेल के प्रमाण के रूप में मौजूद हैं।