Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth: करवा चौथ पर सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, हर तरफ हो रही वाहवाही

    Karwa Chauth स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवाचौथ पर्व का हवाला देते हुए पत्नी की सेवा करने के नाम पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा। उसका अवकाश संबंधी यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब तलब किया है। सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम पत्र लिखा है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 01 Nov 2023 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    करवा चौथ पर सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, हर तरफ हो रही वाहवाही

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवाचौथ पर्व का हवाला देते हुए पत्नी की सेवा करने के नाम पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा। उसका अवकाश संबंधी यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब तलब किया है। सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि करवाचौथ पर प्रात:काल से उन्हें अपनी पत्नी की सेवा करनी है। इसके कारण घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति बोला- महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए रखना है व्रत

    उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखना है। राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

    सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं है। मगर उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक अन्य पत्र वायरल हो रहा है। उसमें करवाचौथ का व्रत रखने व पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, जिले में प्रस्तावित टाउनशिप को मिले 400 करोड़; नई काशी के लिए 17630 करोड़ की मांग