Sawan Fourth Monday: यूपी के इस हाईवे पर वन-वे व्यवस्था लागू, शुक्रवार से रूट डायवर्जन भी शुरू
गजरौला में कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी है। दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली लाइन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है। शुक्रवार से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। पुलिस ने हाईवे पर कर्मियों की ड्यूटी लगाकर कांवड़ियों की निगरानी शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। गुरुवार से ही ब्रजघाट में कांवड़ियों की उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ने लगी है। इसलिए पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू करते हुए एक साइड कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी है। शुक्रवार से भारी वाहनों का भी रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। उसके लिए भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
4 अगस्त को सावन मास का आखिरी एवं चौथा सोमवार है। इससे पहले तीन सोमवार बीत चुके हैं। लेकिन, उन सोमवार के लिए पुलिस शुक्रवार से ही हाईवे पर यातायात से जुड़ी पाबंदियां लागू करती थी लेकिन, इस बार चौथे सोमवार के लिए गुरुवार से ही हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ नजर आने लगी है।
भीड़ भी ठीकठाक होने की वजह से पुलिस ने यातायात से जुड़ी पाबंदियों को एक दिन पहले ही लागू करने का निर्णय लिया। टीएसआइ अनुज कुमार तोमर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर से हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करते हुए दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली हाईवे की लाइन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है।
शुक्रवार की सुबह से हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। उधर, हाईवे पर पुलिस कर्मियों की डयूटियां भी खड़ी कर दी गई हैं। कांवड़ियों की निगरानी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।