Kanwar Yatra 2024 : हाइवे पर हो रहे हादसे, अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत; 25 घायल
कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए अपने घरों से रवाना हो चुके हैं। हालांकि हाइवे पर हादसे होने के कारण अब तक कई कांवड़ियों की मौत हो चुकी है। कई कांवड़िए बाइक से भी कांवड़ लेने जा रहे हैं। बारिश के कारण कई जगह बाइक फिसलने से भी कांवड़िए घायल हुए। हालांकि प्रशासन की ओर से एक साइड हाइवे की पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित की हुई है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक जिले की सीमा पर कई हादसे हुए। जिनमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 25 घायल हुए हैं। घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में कराया गया है। सावन माह का पहला सोमवार दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कांवड़ियो के लिए परेशानी भरा रहा है। हालांकि पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है तथा हल्के वाहन भी वन साइड कर दिए हैं।
कांवड़ियों की वजह से एक साइड आरक्षित
कांवड़ियों के लिए हाईवे की एक साइड पूरी तरह से आरक्षित है। बावजूद इसके रविवार रात हाईवे पर हादसे होते रहे। यह हादसे कांवड़ियों की आरक्षित साइड में हुए। जिसके पीछे उनके वाहनों की तेज रफ्तार जिम्मेदार मानी जा रही है। हादसों के क्रम में कांवड़ियों के जत्थों में शामिल बाइक सवार कांवड़िये दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग अलग स्थान पर आपस में टकरा गए।
सीएचसी में कराया गया भर्ती
जिनमें मुरादाबाद के कटघर निवासी दीपक, ओमवीर, विकास, कांठ निवासी रेखा, लखपत, दस सराय चौकी निवासी निशु, मुरादाबाद के रामनगर निवासी अमन, बिलारी अनमोल यादव, अरविंद यादव, लाइनपार मझौला निवासी मोहित, बिलारी के गांव सहसपुर निवासी शिवम घायल हुए हैं। इन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। रेखा सहित दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बाइक सवार कांवड़िए भी घायल
उधर, कुछ घायल निजी अस्पताल में भी पहुंचे हैं। इसके अलावा रजबपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसों में शानू व रितिक निवासी वाल्मीकि बस्ती दौलतबाग थाना नागफनी मुरादाबाद, अमित निवासी गांव अव्वलपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद तथा यश शर्मा गांव लोदीपुर थाना अमरोहा देहात की मौत हुई हैं। यह कांवड़िए बाइकों पर सवार थे तथा हादसों का शिकार हुए हैं।
इसके अलावा घायलों में स्पर्श, अंकुर निवासी बड़ा गांव अलीपुर बुजुर्ग थाना बनियाठे जिला संभल, गौतम निवासी विक्रम वाली गली थाना मझोला मुरादाबाद, दिनेश निवासी मुहल्ला डबल फाटक पोस्ट आफिस थाना कटघर जिला मुरादाबाद, शिव व नितिन निवासी मुहल्ला बरबलान थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद, सनी मुहल्ला टाउन हाल पोस्ट आफिस कोतवाली जिला मुरादाबाद, आकाश निवासी मुहल्ला संभल गेट चंदौसी जिला संभल, सम्राट राय निवासी भास्कर नगर अंबारी अटटा शहर जिला अमरू (असम) अनिकेत निवासी बस स्टैंड डिलारी मुरादाबाद शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।