Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Elections: इस जिले में 3000 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे दो BLO

    अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। प्रशासन मतदाता पुनरीक्षण अभियान जल्द शुरू करेगा। 3000 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्र पर दो बीएलओ तैनात होंगे। एसडीएम से सूची मिलते ही बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है और इस बार चुनाव 797 मतदान केंद्रों पर होगा।

    By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    3000 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे दो बीएलओ।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा है। जल्द ही जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। 3000 वोटर से अधिक मतदान केंद्र पर एक से अधिक बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) की तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि कम मतदाता हैं तो एक ही बीएलओ तैनात रहेगा। न्याय पंचायत वार सुपरवाइजर को तैनात किया जाएगा। एसडीएम से सूची प्राप्त होते ही बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देने की कार्रवाई होगी।

    प्रशासन ने निर्धारित समयावधि में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के वार्डों के परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही उसका अंतिम प्रकाशन भी करवा दिया है। 21 पंचायतों के नगर पालिका सीमा विस्तार में शामिल होने के बाद जिला पंचायत का एक, क्षेत्र पंचायत के 30 व ग्राम पंचायत के 252 वार्ड कम हो गए हैं।

    अब प्रशासन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों में लग गया है। यहां बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 797 मतदान केंद्रों के 1663 बूथों पर होगा। उसके हिसाब से ही प्रशासन बीएलओ की तैनाती को लेकर कार्रवाई करने में जुटा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बीएलओ तैनाती रहेगी।

    यदि किसी मतदान केंद्र पर 3000 से अधिक मतदाता है तो वहां पर दो बीएलओ लगाए जाएंगे। जनपद में 48 न्याय पंचायत हैं। उनके हिसाब से ही सुपरवाइजर की तैनाती होगी। 48 सुपरवाइजर पुनरीक्षण अभियान में लगाए जाएंगे।

    इससे पहले उनको प्रशासन प्रशिक्षण देकर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराएगा। सभी तहसीलों के एसडीएम से बीएलओ व सुपरवाइजरों को क्षेत्र आवंटित करने के साथ ही नामों की सूची मांगी गई है। जिसके मिलते ही अगली कार्रवाई होगी।

    तहसीलों से बीएलओ व सुपरवाइजरों के नामों की सूची मांगी गई हैं। जिसके मिलते ही उनको प्रशिक्षण देने की कार्रवाई होगी। न्याय पंचायत वार सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। तीन हजार से अधिक मतदाता वाले केंद्र पर ही दो बीएलओ रहेंगे वरना, सभी पर एक-एक तैनात होगा।

    कल्लू सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी

    मतदान केंद्रों की संख्या ब्लाक वार

    ब्लॉक का नाम मतदान केंद्रों की संख्या
    अमरोहा 137
    जोया 168
    धनौरा 133
    गजरौला 121
    गंगेश्वरी 117
    हसनपुर 121
    कुल 797