Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News : दारू पीकर मां को पीटा, फिर 55 हजार की नकदी और गहने छीनकर ले गया बेटा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    अमरोहा में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट की और घर से 55 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पुलिस की अनदेखी के बाद पीड़ित पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    मां के साथ मारपीट कर घर से नकदी और जेवर ले गया युवक। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा । एक युवक ने अपनी मां के साथ मारपीट करने के बाद घर से 55 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पुलिस की अनसुनी के बाद पीड़ित पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला की है। जहां एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि उसका बड़ा बेटा आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो अक्सर घर में झगड़ा करता है और परिवार के सदस्यों को धमकाता है।

    शराब के नशे में किया हंगामा

    छह जून को उनका बेटा शराब के नशे में घर आया और हंगामा करने लगा। जब परिवार ने उसे रोका, तो उसने मां को बेरहमी से पीटा। 22 जून रात वह घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने कहा युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।