इस जिले में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए टाइम टेबल में बड़ा बदलाव, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
अमरोहा में कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदल गया है वे अब सुबह 7ः30 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने आदेश जारी किया है। द आर्यंस स्कूल में योगा प्रतियोगिता हुई जिसमें अतुल्य सदन ने बाजी मारी। छात्रों ने विभिन्न योगासन किए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों को योग को दिनचर्या में शामिल करने की शपथ दिलाई गई।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि आज कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई के स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया है।
सुबह निर्धारित 7.30 बजे से स्कूल खुलेंगे और दोपहर 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निर्देश जारी किए हैं। आदेश की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
योगा प्रतियोगिता में अतुल्य सदन ने मारी बाजी
जासं अमरोहा : द आर्यंस अंतर सदन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतुल्य, अग्रिम अगम्य एवं अपराजित चारों सदनों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने-अपने सदनों की ओर से योग आसनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अतुल्य सदन से मोहम्मद शान, अग्रिम सदन से शिज़ा और हर्षिता, अगम्य सदन से अजमल, चार्बी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वृक्षासन, कोबरा मुद्रा, पर्वत मुद्रा, ब्रिज पोज, धनुरासन, अग्रिम आसन जैसे योग आसनों का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में जागृति कौशिक व प्रतीक चौधरी ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा और उनके समर्पण की प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह व निदेशक अमन लिट्ट और गौरव चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से योग करने और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।