प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज की 4 लोगों पर FIR
अमरोहा में सेवानिवृत्त सीओ के बेटे राहिल उस्मानी ने कर्ज और उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसने एक वीडियो में चार लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामला संपत्ति विवाद और कर्ज से जुड़ा हुआ है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा । सेवानिवृत्त सीओ के प्रोपर्टी डीलर बेटे राहिल की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
शुक्रवार को राहिल का 13 मिनट 55 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें उसने अपने कारोबार की शुरुआत से लेकर कर्ज में डूबने तक का जिक्र किया है। पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया है।
गुरुवार दोपहर बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशी निवासी सेवानिवृत्त सीओ ताहिर उस्मानी के बेटे राहिल उस्मानी ने घर में ही फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शुक्रवार सुबह राहिल का 13 मिनट 55 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ है। जिसमें उसने ताहिर मंसूरी निवासी मुहल्ला नल नई बस्ती, आसिफ नमकीन निवासी मुहल्ला नौगजा, सतवंत चौधरी निवासी गांव पपसरा थाना रजबपुर तथा बब्बू निवासी मुहल्ला मुल्लाना अमरोहा नगर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
सात बीघा जमीन का विवाद आया सामने
नौगावां सादात रोड पर 8 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदी गई सात बीघा जमीन का विवाद भी सामने आया है। इस जमीन को लेकर राहिल पर कर्ज हो गया था। यह कर्ज सतवंत से लिया गया था। आरोप है कि गुरुवार दोपहर सतवंत व बब्बू उसके घर पहुंचे थे तथा धमकी दी थी। जिससे आहत होकर राहिल ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी अकलीमा परवीन की तहरीर पर चारों आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वीडियो की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।