Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:18 PM (IST)
अमरोहा में आत्महत्या करने वाले हैंडलूम कारोबारी गुफरान के शव का पोस्टमार्टम जिलाधिकारी की अनुमति के बाद किया जाएगा। परिजनों ने भाभी सना समेत आठ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। गुफरान का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। आत्महत्या करने वाले हैंडलूम कारोबारी गुफरान के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी ने अनुमति प्रदान कर दी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट और चिकित्सक की निगरानी में शव को कब्र से निकालकर पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी। इधर, मृतक के स्वजन ने सीओ को पत्र देकर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साथ ही विवेचक पर भी आरोपितों से हमसाज होने का आरोप लगाया। नगर कोतवाली के मुहल्ला नल नई बस्ती निवासी गुफरान ने 24 अगस्त की शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उस समय स्वजन ने बिना किसी कार्रवाई के मृतक को सिपुर्दे खाक कर दिया था। लेकिन तीन दिन बाद स्वजन को उसके मोबाइल में एक वीडियो और सुसाइड नोट मिला। जिसमें गुफरान ने अपनी भाभी सना के साथ ही फजल अहमद, सोनू कबाब वाला, अय्यूब बावर्ची, बब्लू, मोहसिन, तंजीम बेग और सलीम को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मामला संज्ञान में आने के बाद स्वजन ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम कराने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित सना को उत्तराखंड के कलियर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। गुरुवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने अनुमति दे दी है।
आज यानी शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराएगी। इस दौरान एक चिकित्सक भी तैनात रहेगा। गुरुवार को गुफरान के स्वजन ने सीओ शक्ति सिंह से मुलाकात कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
उच्चाधिकारियों ने गुफरान का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी है। शुक्रवार सुबह शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। - पंकज तोमर, प्रभारी निरीक्षक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।