Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज के ल‍िए पत्नी को जलाने वाला आरोपी सिपाही पति गिरफ्तार, दिल्ली में पीड़िता के बयान क‍िए गए दर्ज

    डिडौली में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक सिपाही पति को अपनी जीएनएम पत्नी को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमरोहा पुलिस की रिपोर्ट के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।

    By Asif Ali Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    जीएनएम पत्नी को जलाने वाला आरोपित सिपाही पति गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, डिडौली। दहेज की मांग पूरी न होने पर जीएनएम पत्नी को जलाने के आरोपित सिपाही पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अमरोहा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया है। वहीं बुधवार को एसएसआइ व एक न्यायिक अधिकारी ने दिल्ली जाकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। पारूल की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी सिपाही देवेंद्र सिंह की पत्नी पारूल संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से झुलस गई थी। पारूल जीएएनएम है तथा इकौंदा में तैनात है। जबकि देवेंद्र की तैनाती रामपुर पुलिस लाइंस में है। हालांकि इस घटना के दौरान देवेंद्र का हाथ भी झुलस गया है।

    देवेंद्र का कहना है कि मंगलवार सुबह वह बच्चों को स्कूल बस में बैठाने गया था, उस समय पारूल आग लगने से झुलसी है। घर पहुंचने पर आग बुझाते समय वह झुलसा है। वहीं पारूल के भाई कपिल कुमार ने आरोप लगाया है कि ससुराल में पारूल को प्लाट के लिए परेशान करते थे। दहेज की मांग भी जाती थी। इस मामले में पुलिस ने कपिल की तहरीर पर देवेंद्र समेत सोनू, गजेंद्र, अनीता, जितेंद्र और संतोष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पारूल को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया था।

    प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपित देवेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।अमरोहा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उसे निलंबित भी किया गया है। बताया कि बुधवार को पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं। फरार आरोपितों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।