Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक स्थल के रूप में डेवलप होगा गांगन नदी का किनारा, लोगों को मिलेगा स्वीमिंग पूल और वोटिंग का आनंद

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    अमरोहा में गांगन नदी के किनारे को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। यहाँ चेक डैम स्वीमिंग पूल और बोटिंग जैसी सुविधाएँ होंगी। आस-पास एक सुंदर पार्क भी बनाया जाएगा। प्रशासन बाजार की जमीन को कब्जामुक्त कराकर दुकानें बनाएगा जिससे पंचायत की आय बढ़ेगी। सीडीओ ने अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    गांगन नदी के पास पर्यटक स्थल विकसित करने को लेकर सीडीओ एके मिश्र ने मौके का मुआयना किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा । गांगन नदी का किनारा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां एक चैक डैम बनेगा। इसके साथ ही लोगों के नहाने के लिए स्वीमिंग पुल की व्यवस्था होगी। वोटिंग का भी लोग जमकर आनंद उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में घूमकर दिन बीता सकेंगे। नन्हेड़ा अलियारपुर से श्योडाला फरीदपुर को जाने वाले मार्ग पर बने गांगन नदी के पुल के आस-पास यह कार्य होगा। सीडीओ एके मिश्र ने मौका मुआयना कर लघु सिंचाई व पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतने के लिए कहा है।

    सालभर बहता है पानी

    जिले से गुजर रही गांगन नदी में सालभर पानी प्रवाहित होता है। अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के श्योडाला फरीदपुर पुल के पास नदी के किनारों पर ग्राम समाज की काफी जमीन है। इसमें से कुछ खाली है तो कुछ पर कब्जा है। लेकिन, प्रशासन ने जमीन को कब्जामुक्त कराने का निर्णय लिया है।

    दो दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार ने डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, बीडीओ नीरज गर्ग, पंचायत सचिव योगेंद्र कुमार, पंकज शर्मा व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांगन नदी की स्थिति देखी थी। जिसके बाद निर्णय लिया है कि नदी के किनारे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

    इसको लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाए। इसमें एक चैक डैम, स्वीमिंग पुल व लोगों के मनोरंजन के लिए वोटिंग की व्यवस्था की जाए। आस-पास में एक सुंदर पार्क बनाया जाए ताकि, लोग उसमें घूमने फिरने आ सकें। सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किए जाएं। इस काम को पंचायत की आमदनी का जरिया बनाया जाए। इस तरह कार्य कराया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने जल्द ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    बाजार की जमीन होगी कब्जामुक्त, बनेंगी 50 दुकानें

    नन्हेड़ा अलियारपुर ग्राम पंचायत में प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। ग्राम पंचायत उसका सालभर में ठेका उठाती है। लेकिन, इस बाजार की जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। अब प्रशासन उसकी जमीन पर डबल स्टोरी दुकानें बनाने की तैयारी कर रहा है। सीडीओ ने बाजार की जगह देखी।

    मामले में डीएम ने जमीन की पैमाइश के लिए समिति गठित कर दी है। सीडीओ ने बताया कि पहले 25 दुकानें बनाई जाएंगी और उनको नीलाम किया जाएगा। इसके बाद उनके ऊपर 25 दुकानें और बनाई जाएंगी। उनको भी नीलामी के जरिए आवंटित करने की कार्रवाई होगी। इससे पंचायत की आमदनी बढ़ जाएगी। जमीन का भी सही प्रयोग हो सकेगा।

    पूरे साल गांगन नदी में पानी रहता है। उसके किनारे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जमीन का भी मुआयना कर लिया गया है। - अश्वनी कुमार मिश्र, सीडीओ