Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा के रामपाल हत्याकांड का पांचवा आरोपी भी जेल भेजा, सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 05:44 PM (IST)

    अमरोहा के रजबपुर में बच्चों के झगड़े में किसान रामपाल सिंह की हत्या के मामले में फरार पांचवें आरोपी विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले ही चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।

    Hero Image
    रामपाल हत्याकांड का पांचवा हत्यारोपित भी जेल भेजा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अमरोहा रजबपुर। बच्चों के विवाद में किसान की पीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा पांचवा आरोपित भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बावनपुरा माफी में बच्चों के विवाद में किसान रामपाल सिंह की पीट कर हत्या कर दी गई थी। जबकि इस मामले में रामपाल सिंह के भाई जयप्रकाश, सोमपाल व धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रवि, श्रवण, राहुल, बलवीर और विकास के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।

    सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात है तथा स्वजन ने बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को ही बलवीर, रवि, श्रवण व राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पांचवे आरोपित विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार को विकास को भी गिरफ्तार लिया गया। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि पांचवे आरोपित विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी ग्रामीण बैंक की 126 शाखाओं में लेनदेन कार्य ठप, 10 लाख ग्राहकों पर पड़ा बड़ा असर