Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Conflict: इजरायल में बंकर में दिन-रात गुजार रहे यूपी के मृत्युंजय, फोन पर हुई बातचीत में क्‍या-क्‍या बताया?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 05:26 PM (IST)

    अमरोहा के मृत्युंजय कृष्णात्रे इजरायल-ईरान युद्ध के चलते बंकर में रहने को मजबूर हैं। 25 साल पहले इजरायल गए मृत्युंजय की सुरक्षा को लेकर अमरोहा में उनका परिवार चिंतित है। सुरक्षा कारणों से वह फोन पर भी कम बात कर पा रहे हैं जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

    Hero Image
    इजरायल में बंकर में दिन-रात गुजार रहे अमरोहा के मृत्युंजय।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। इजरायल-ईरान युद्ध के बीच शहर निवासी मृत्युजंय कृष्णात्रे बंकर में रहकर दिन-रात गुजार रहे हैं। फोन पर बात तो होती है, लेकिन एकाध मिनट। सुरक्षा कारणों से वहां से वह बात नहीं कर पा रहे हैं। स्वजन बेटे की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला कोट निवासी पूर्व विधायक स्व. रामकुमार वैद्य के भाई राजकुमार कृष्णात्रे के दो बेटे हैं। संजय कृष्णात्रे और मृत्युंजय कृष्णात्रे। संजय स्टेशन रोड पर टेंट हाउस चलाते हैं। जबकि 25 साल पहले मृत्युंजय नौकरी करने इजरायल चले गए थे। उन्होंने वहां सुशी नाम की महिला से शादी कर ली थी और वहीं पर बस गए थे। उनकी कोई संतान नहीं है। पत्नी सुशी का निधन होने के बाद मृत्युंजय अकेले ही रह रहे हैं। साल या दो साल में अमरोहा स्वजन से मिलने आते हैं। दो साल पहले ही वह अमरोहा आए थे।

    अब इजरायल-ईरान के बीच युद्ध छिड़ गया है। ऐसे में मृत्युंजय के स्वजन परेशान हैं। वह उनकी सलामती को लेकर चिंतित हैं और प्रार्थना कर रहे हैं। भाई संजय ने बताया कि मृत्युंजय से रोजाना फोन पर बात हो रही है। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वह ज्यादा देर बात नहीं कर पाते। सोमवार को भी बात हुई थी। बता रहे थे कि सभी लोग बंकर में रह रहे हैं। बाहर क्या हालात हैं, कुछ पता नहीं हैं। उन्होंने कहा बंकर में सभी लोग सुरक्षित हैं। मृत्युंजय से बात होने के बाद राहत मिल जाती है।