Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 25 हजार किसान बनाए जाएंगे सहकारी समितियों के सदस्य, जल्‍दी करें आवेदन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    अमरोहा जिले में 25 हजार किसानों को 12 अक्टूबर तक ग्रामीण सहकारी समितियों का सदस्य बनाया जाएगा। किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सदस्यता शुल्क 226 रुपये है। वर्तमान में जिले में 45 सहकारी समितियां हैं। सरकार किसानों को ऋण बीज और खाद पर सब्सिडी प्रदान करती है। अपर जिला सहकारी अधिकारी उमेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

    Hero Image
    25 हजार किसान बनाए जाएंगे सहकारी समितियों के सदस्य।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले के 25 हजार किसानों को 12 अक्टूबर तक ग्रामीण सहकारी समितियों का सदस्य बनाया जाएगा। इसके लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शुल्क जमा कर वह समिति की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय जनपद में 45 ग्रामीण सहकारी समितियां हैं। करीब 35 हजार किसान उनके सदस्य हैं। समितियों का सदस्य बनने पर किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जिसमें ऋण, बीज के अलावा खाद का वितरण किया जाता है। सब्सिडी का लाभ उनको उपलब्ध कराया जाता है। समिति के सदस्यों को बढ़ाने के लिए गत 12 सितंबर से अभियान शुरू हो गया है और 12 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके तहत 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य सहकारिता विभाग ने रखा है।

    इसके लिए किसान को 226 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जिसमें 100-100 रुपये के दो शेयर, 21 रुपये सदस्यता शुल्क व पांच रुपये सदस्य कार्ड के शामिल रहेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने अपर जिला सहकारी अधिकारी उमेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया है। प्रत्येक ब्लाक पर तैनात एडीओ सहकारिता को सह नोडल अधिकारी बनाया है।

    25 हजार नए समिति सदस्य बनाने के लिए अभियान चल रहा है। किसान निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्य बन सकते हैं। अधिक से अधिक किसान सदस्य बन सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।-वरुण अग्रवाल, एआर कोआपरेटिव