JP Nagar News: दहेज में नहीं मिली लग्जरी कार तो कर दिया शादी से इनकार, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वर पक्ष ने शादी में लग्जरी कार व साढ़े 12 लाख रुपये की मांग रख शादी करने से इनकार कर दिया। पंचायत के माध्यम से भी दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ। लि ...और पढ़ें

अमरोहा, जागरण संवाददाता: गोद भराई के बाद शादी की तिथि तय हो गई। परंतु वर पक्ष ने शादी में लग्जरी कार व साढ़े 12 लाख रुपये की मांग रख शादी करने से इनकार कर दिया। पंचायत के माध्यम से भी दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ। लिहाजा वधू के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ेरना पट्टी का है। यहां रहने वाले किसान ऋषिपाल सिंह ने अपनी बेटी का रिश्ता थाना बछरायं थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर शुमाली निवासी जगजीत सिंह के साथ तय किया था। गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी गई।
आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने शादी में लग्जरी कार व साढ़े बारह लाख रुपये देने की मांग शुरू कर दी। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया। समझौता के बाद फिर से शादी की तैयारी की जाने लगी तथा कार्ड भी बांट दिए गए।
आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने पंचायत के फैसले को दरकिनार करते हुए कार व नकदी की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर शादी करने से इनकार कर दिया है।
ऋषिपाल सिंह ने सीओ सदर विजय कुमार राणा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराने की मांग की है। एसओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सीओ के आदेश पर इस मामले में जगजीत सिंह, हुकम सिंह, कुुसम, रामप्रसाद व अंकित निवासी फतेहपुर शुमाली थाना बछरायूं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।