Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी न मिलने पर युवक ने कर डाली ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई दंग, स्कैमर के पैरों तले खिसकी जमीन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:16 PM (IST)

    एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली के एक व्यक्ति ने सवा तीन लाख रुपये ठग लिए। पैसे वापस पाने के लिए युवक ने आरोपी के बेटे का अपहरण कर लिया और सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। दिल्ली पुलिस ने युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तीन लाख रुपये की ठगी, फिर मांगी फिरौती, दिल्ली पुलिस से बचने को भागने का प्रयास

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर अमरोहा के युवक से दिल्ली के शख्स ने करीब सवा तीन लाख रुपये ठग लिए। डूबी रकम वसूलने और बदला के लिए युवक ने दिल्ली जाकर आरोपी के बेटे को ही अगवा कर दोगुनी फिरौती मांग ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की बाराखंभा थाना पुलिस पहुंची तो आरोपी खुद गजरौला थाने पहुंच गया। हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस आरोपी और उसके कार चालक को गिरफ्तार कर ले गई। मामले में अमरोहा के पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

    यह है पूरा मामला

    अमरोहा के गांव पपसरा खादर निवासी अलमुद्दीन के ममेरे भाई, बिजनौर के बास्टा निवासी अयान ने अपनी और दो अन्य लोगों की नौकरी लगवाने के दिल्ली के थाना बारहखंभा निवासी एक व्यक्ति को 3.30 लाख रुपये दिए थे। 

    इसके बाद न नौकरी मिली और ना ही रुपये वापस मिले। इस पर अलमुद्दीन कुछ साथियों के साथ दिल्ली गया और कुछ दिन पहले वहां से नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपये लेने वाले के बेटे को अगवा अमरोहा के गजरौला ले आए। फिर छोड़ने के बदले सात लाख रुपये फिरौती मांगी। 

    अपहृत बच्चे के पिता ने दिल्ली के थाना बारहखंभा में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। रविवार को दिल्ली पुलिस आने का पता चलने पर बचने के लिए अलमुद्दीन ने अपहृत बालक को गजरौला थाने के बाहर बाहर छोड़ने का प्रयास किया। उसने थाने के एक सिपाही को फोन कर इसके बारे में बता दिया था। 

    हालांकि, मामला गंभीर होने पर सिपाही ने अलमुद्दीन को थाने में ही बैठा लिया और वीडियो कॉल के जरिए दिल्ली पुलिस को भी सूचित किया। बाद में दिल्ली पुलिस ने अलमुद्दीन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

    चर्चा है कि दिल्ली पुलिस ने थाने में बैठाने वाले सिपाही पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले में अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं। 

    प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सिपाही का कोई मामला नहीं है और दिल्ली पुलिस आरोपी को तीन दिन पहले ही ले गई थी। वहीं, सीओ अंजली कटारिया ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।