Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2025 Suspended: आईपीएल स्थगित होने पर क्या बोले क्रिकेटर मोहम्मद शमी?

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:03 PM (IST)

    भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल स्थगित होने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सरकार और बीसीसीआई के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि देश और नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहले है। शमी ने कहा कि हालात सुधरने पर आईपीएल का आयोजन फिर से होगा। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को सलाम करते हुए कहा कि देशवासी दुश्मनों को जवाब देना जानते हैं।

    Hero Image
    देश व नागरिकों की सुरक्षा पहले: शमी

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल स्थगित किए जाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इसे सरकार व बीसीसीआइ का उचित फैसला बताया है। उन्होंने कहा है देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा पहले है। हालात ठीक होने के बाद निश्चित इसका आयोजन फिर से होगा। उन्होंने कहा कि मेरे देश की सेना कोई भी दुश्मन हो उसका जवाब देना बेहतर तरीके से जानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में सीमा पर उपजे तनाव के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए देश में चल रहे आईपीएल के आयोजन को केंद्र सरकार के निर्देश पर बीसीसीआइ ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इससे गुरुवार रात को जालंधर में खेले जा रहे मैच के भी बीच में ही रोक दिया गया था।

    आईपीएल स्थगित का फैसला सही: शमी

    हालांकि आईपीएल के स्थगित होने के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा जरुर हुई है। परंतु इस माहौल में इस बड़े आयोजन को रोके जाने के फैसले का समर्थन भी किया जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज व आईपीएल में सनराइज हैदराबाद से खेलने वाले अमरोहा निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी आईपीएल स्थगित किए जाने के फैसले को सही बताया है।

    शुक्रवार को दैनिक जागरण से दूरभाष पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे भारत में क्रिकेट का जुनून किस हद तक है यह सभी जानते हैं। विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को लेकर भी लोगों ने दीवानगी है। परंतु वर्तमान में देश के जो हालात हैं उस लिहाज से इतने बड़े आयोजन को स्थगित कर देना सुरक्षा कारणों से बेहतर निर्णय है।

    उन्होंने कहा कि देश पहले है, यहां के नागरिकों की सुरक्षा पहले है। उसके बाद कुछ और। बोले- हालात ठीक होने के बाद इसका आयोजन फिर से होगा तथा देशवासी बेहतर क्रिकेट देखेंगे। शमी ने देश की सेना का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीमा पर तैनात हमारे जवानों को सैल्यूट है। वह करोड़ों देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं। सारा देश उनके साथ है तथा वह दुश्मनों को जवाब अच्छे से जबाव देना जानते हैं।