Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई से युवती को भगाने की रची साजिश: इंस्टाग्राम पर चार साल की मोहब्बत के बाद भगाकर ले गया हिंदू युवती, और फिर...

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के एक मुस्लिम युवक और गजरौला की हिंदू युवती के बीच इंस्टाग्राम पर चार साल पहले प्यार हुआ। युवक ने दुबई से युवती को भगाने की साजिश रची और उसे पाकिस्तान बॉर्डर के पास पुंछ में अपनी बहन के घर ले गया। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया जबकि युवक फरार है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में बयान दर्ज किया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। दुबई में नौकरी करने वाले जम्मू-कश्मीर के एक मुस्लिम युवक की इंस्टाग्राम के जरिये क्षेत्र की हिंदू युवती से मुलाकात हुई। चार साल तक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने के बाद दुबई से ही युवक ने युवती को ले जाने की पटकथा तैयार की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं आरोपित युवती को अपने साथ ले गया और पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित कश्मीर के जिला पुंछ में अपनी बहन के घर छोड़ दिया। मगर, पुलिस ने आरोपित के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने दबिश देकर पुंछ शहर से ही युवती को बरामद कर लिया। जबकि आरोपित फरार हो गया।

    युवती इंस्टाग्राम पर रील बनाती है

    थाना क्षेत्र एक गांव निवासी हिंदू युवती इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती है। लगभग चार साल पहले युवती की बातचीत दुबई में नौकरी कर रहे जम्मू-कश्मीर निवासी अफतार नामक व्यक्ति से हुई। बातचीत की सिलसिला बढ़ने के बाद युवक युवती के खाते में पैसे भी ट्रांसफर करने लगा। फिर दोनों के बीच प्रेस-प्रसंग हुआ और अब दोनों ने एक साथ जिंदगी बीताने का फैसला लिया।

    छह सितम्बर को आरोपित युवक गजरौला आया 

    छह सितंबर को आरोपित युवक अफतार दुबई से दिल्ली पहुंचा और वहां से कैब बुक कर गजरौला में आया। यहां युवती अपने गांव से आई और दोनों गजरौला से फरार हो गए। युवती के स्वजन ने इधर-उधर तलाश किया मगर, कुछ पता नहीं लगा। सात सितंबर को स्वजन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।

    युवती के मोबाइल नंबर से मिली सीडीआर

    युवती के माेबाइल नंबर से मिली सीडीआर के जरिये आरोपित का मोबाइल नंबर मिला। फिर उसके नंबर से कैब चालक का नंबर प्राप्त हुआ। पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर कैब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती और युवक को पाकिस्तान-भारत के बॉर्डर पर स्थित कश्मीर जिले के पुंछ शहर के बस स्टैंड पर उतारा है।

    इतना क्लू मिलने के बाद पुलिस की राह आसान हुई और फिर पुलिस ने पुंछ शहर में पहुंचकर युवती को आरोपित की बहन के घर से बरामद कर थाने ले आए। जबकि आरोपित भागने में कामयाब रहा। शनिवार को युवती का गजरौला में मेडिकल कराकर बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया है।

    प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं। आरोपित फरार हो गया है। चार साल से दोनों एक-दूसरे से संपर्क में थे।