राजस्व और विकास विभाग टीम की कार्रवाई से अमरोहा में खलबली, तालाब से कब्जा हटाया; भाजपा नेता को फसल काटने का आदेश
हकीमपुर घेरकुंडा गांव में राजस्व विभाग और विकास विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। भाजपा बूथ अध्यक्ष और एक महिला द्वारा लंबे समय से तालाब की जमीन पर कब्जा किया गया था। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने भूमि को चिह्नित किया और कब्जेदार को फसल हटाने का निर्देश दिया।

जागरण टीम, अमरोहा। मंडी धनौरा : क्षेत्र के गांव हकीमपुर घेरकुंडा में राजस्व व विकास विभाग की संयुक्त टीम ने तालाब की भूमि से कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की है। गाटा संख्या सात पर दर्ज इस तालाब की जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष व महिला द्वारा लंबे समय से कब्जा किया गया था। कब्जेदार महिला ने ही तालाब पर हुए कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी।
विकासखंड क्षेत्र के गांव घेरकुंडा की गाटा संख्या सात तालाब के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष मोमराज व अलका पत्नी सोनू ने कब्जा कर रखा था।
अलका ने तीन महीने पूर्व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर अपना कब्जा छोड़ने के साथ अन्य कब्जे को हटाने की भी मांग की थी। जांच के दौरान इस भूमि पर तालाब होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को प्रशासनिक टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची तो पाया कि तालाब की भूमि पर गन्ने की फसल खड़ी है।
तालाब की पैमाइश की
टीम ने तत्काल नापतौल कर सीमांकन कराया और मशीन के सहारे तालाब की पैमाइश को चिह्नित किया है। कब्जेदार भाजपा नेता को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे सात दिन के भीतर अपनी फसल को काट लें। तय समय सीमा में कार्रवाई न होने पर प्रशासन ने अग्रिम कदम उठाने की चेतावनी दी है। हल्का लेखपाल सुमित सैनी ने बताया कि तालाब पर लंबे समय से कब्जा किया गया था।
राजस्व विभाग की देखरेख में पैमाइश कर भूमि को चिह्नित कर दिया गया है। अब सात दिन में फसल काटने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान लेखपाल योगेश कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रामगोपाल तथा बछरायूं थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।