आपकी आईडी पर चल रहे कितने नंबर? इस सरकारी एप से हो जाएगा क्लियर, अब आपके कंट्रोल में सबकुछ
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए संचार साथी एप से मोबाइल सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव आसान हो गया है। यह एप आपकी आईडी पर चल रहे सभी मोबाइल नंबरों का पता लगाने में मदद करता है। गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। वर्चुअल नंबर या फ्रॉड कॉल की शिकायत एप पर की जा सकती है।

आसिफ अली, अमरोहा। केंद्र सरकार ने हाल ही में संचार साथी एप लांच किया है। पुलिस के साथ ही आम लोगों के लिए भी यह बेहद कारगर साबित होगा। सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस एप के माध्यम से आपके नाम की आईडी पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं उसका पता लगाया जा सकता है।
यदि कोई मोबाइल नंबर आपके पास नहीं हैं तथा कोई और उसे चला रहा है तो आप खुद उसे बंद कर सकते हैं। साथ ही आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया तो इसके माध्यम से आप उसे ब्लाक भी कर सकते हैं। साथ ही दूसरे कंट्री कोड के साथ स्थानीय नंबर से आने वाली फ्राड काल की शिकायत भी करा सकते हैं।
इस एप के माध्यम से व्यक्ति अपने मोबाइल की सुरक्षा खुद कर सकता है तथा तत्काल किसी भी प्रकार के साइबर अपराध के बारे में शिकायत दर्ज करा सकता है। इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं। साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीके से अपना शिकार बनाकर ठगी कर रहे हैं। सबसे अहम मुद्दा वर्चुअल नंबर का है।
दरअसल साइबर अपराधी दूसरे देश के कंट्री कोड के सहारे 10 अंक वाला भारतीय नंबर तैयार करते हैं। सामान्य लोगों को देखने मे भारतीय नंबर होता है। यह वर्चुअल नंबर इंटरनेट द्वारा बनाया जाता है। जिसकी कोई प्रमाणिकता भी नहीं होती। उनके सहारे ठगी की जाती है।
साइबर ठगी होने पर टोल फ्री नंबर
हालांकि साइबर ठगी होने पर टोल फ्री नंबर 1930 है। परंतु पांच दिन पहले ही लांच किया गया संचार साथी एप पर वर्चुअल नंबर से आने वाली काल की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। एप में इसका विकल्प दिया है। इस एप में अहम बात यह है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से यह पता कर सकता है कि उसकी आईडी पर कितने व किस कंपनी के नंबर चल रहे हैं।
यदि एक से अधिक नंबर हैं तथा कोई नंबर संबंधित व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर रहा तो वह स्वयं उस नंबर को बंद कर सकता है। 24 घंटे के भीतर उसे पुन: खोलने का विकल्प भी है। यही नहीं चार प्रमुक आप्शन वाले इस एप में एक आप्शन आपके मोबाइल के गुम या चोरी होने पर शिकायत दर्ज करने का भी है।
नंबर लॉक करने की सुविधा
सामान्य तौर पर मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई जाती है। परंतु संबंधित व्यक्ति अब इस एप को किसू दूसरे मोबाइल में डाउनलोड कर गुम या चोरी हुए मोबाइल की न सिर्फ शिकायत दर्ज करा सकता है बल्कि उसे लाक भी कर सकता है। जिससे दूसरा व्यक्ति तमाम कोशिश के बाद भी उसे नहीं खोल सकता। मोबाइल मिलने पर इसी एप के माध्यम से उसे अनलाक भी किया जा सकता है। इसका ओटीपी सुरक्षित रखना होगा।
संचार साथी एप साइबर संसार के लिए वरदान है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। आईडी पर मोबाइल नंबर अधिक चलने का पता लगाया जा सकता है। साथ ही मोबाइल गुम होने पर उसे लाक या अनलाक किया जा सकता है। लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुक होने की जरुरत है। -प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।