Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोला तोड़कर होटल में की चोरी, कैमरे में कैद हुए बदमाश

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:32 PM (IST)

    गजरौला में एक होटल से गैस सिलेंडर और चूल्हा चोरी हो गया घटना सीसीटीवी में कैद हुई। सलेमपुर गोसाईं में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। धनौरा में बारावफात के जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया। गजरौला-हसनपुर मार्ग पर महिलाओं का अपमान रोकने पर एक व्यक्ति पर हमला किया गया पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    होटल में चोरी करते कैमरे में कैद हुए चोर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गजरौला । रेलवे स्टेशन रोड निवासी अभिषेक अग्रवाल का चौपला पुलिस चौकी के पास में हाईवे किनारे पर होटल है। बुधवार की रात में चोर कार लेकर वहां पहुंचे और होटल के ताले तोड़कर अंदर रखें गैस सिलेंडर-चूल्हा वह अन्य सामान को चोरी कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने चौपला चौकी की पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

    सांप के डसने से किसान की मौत

    गांव सलेमपुर गोसाई में एक किसान को सांप ने डस लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। गांव के रहने वाले भूकन सिंह बुधवार की रात खेत से घर आए। घर पर बैठे एक सांप ने उन्हें काट लिया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

    सीओ ने किया बारावफात के जुलूस मार्गों का जायजा

    गुरुवार को क्षेत्राधिकारी धनौरा अंजली कटारिया व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बारावफात के जुलूस मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं जुलूस के आयोजनकर्ताओं से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके बारावफात के जुलूस निकलने चाहिए।

    महिलाओं का अपमान करने से रोकने पर पीटा

    रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव नरेना कला निवासी रामवीर सिंह को गजरौला हसनपुर मार्ग पर बस में दो युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि दोनों युवक महिलाओं का अपमान कर रहे थे उन्होंने महिलाओं का अपमान करने से मना किया तो उनके चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner