Amroha News: गंगा तटबंध पर हादसे में हाईस्कूल के छात्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगा तटबंध पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हाईस्कूल के छात्र दीपक राणा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था। वह बाइक से जा रहा था जब दियावली खालसा के पास यह हादसा हुआ। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करेगी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगा तटबंध पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सिर पर हेलमेट नहीं होने के कारण बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी रोशन सिंह का 14 वर्षीय पुत्र दीपक राणा गांव के नजदीक स्थित आरपी पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे वह बाइक से तटबंध पर जा रहा था। दियावली खालसा के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए हुए था। दीपक तीन बहन दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। बेटे की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मचा है।
पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश रही
प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह का कहना है कि सड़क दुर्घटना में छात्र की मृत्यु हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।