Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल के बाद अब अमरोहा में हेल्थ इंश्योरेंस घाेटाला... 39 लाख रुपये वसूले, अस्पताल संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप

    गजरौला में हेल्थ बीमा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें एक अस्पताल संचालक पर बिना इलाज किए बीमा कंपनी से 38 लाख रुपये वसूलने का आरोप है। इनमें से 11.21 लाख रुपये फर्जी दस्तावेजों के जरिए लेने की पुष्टि हुई है जिसके बाद बीमा कंपनी ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Saurav Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। संभल के बाद अब गजरौला में भी हेल्थ बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर एक अस्पताल संचालक ने बिना इलाज किए ही बीमा कंपनी से 38 लाख रूपये वसूले हैं। जिनमें 11.21 लाख रुपये फर्जी दस्तावेजों से लेने की पुष्टि हुई है। बीमा कंपनी की तरफ से अस्पताल संचालक पर केस कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनो जनरल इंश्योरेन्स कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अधर्य कुमार गौतम राजीव तिगरी रोड स्थित राजीव अस्पताल के संचालक डॉक्टर राजीव सैनी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आरोपित अस्पताल संचालक द्वारा 13 क्लेम दावे किए। जिनकी जांच में पाया गया कि यह दावे धोखाधड़ी करके प्रस्तुत किए गए हैं और इनमें लगाए गए दस्तावेज कूटरचित हैं। इनका भुगतान 11.21 लाख रूपये भी राजीव अस्पताल ने अपने खाते में लिया। जबकि ये दावे धोखाधड़ी के पाए गए हैं।

    11.21 लाख रूपये फर्जी दस्तावेजों से हड़पने की पुष्टि, केस हुआ दर्ज

    कंपनी प्रतिनिधि के मुताबिक संबंधित अस्पताल संचालक ने पिछले पांच साल में 38 लाख रूपये से ज्यादा हेल्थ बीमे के नाम पर कंपनी से वसूले हैं। अभी 11.21 लाख की जांच में पुष्टि हुई है लेकिन, बाकी दावों पर वसूली गई रकम भी शक के दायरे में है।

    बता दें कि बीमा कम्पनी कार्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित बीमा को कवर करती है। जिसके माध्यम से कर्मियों को कैशलेस उपचार मिलता है। सम्बंधित अस्पतालों को पाॅलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार धनराशि भेज दी जाती है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।