Sanskarshala 2022: प्यार से समझाकर छुड़ाएं बच्चे की आनलाइन गेम की लत, नहीं तो खतरे में पड़ जाएगा भविष्य
Sanskarshala 2022 मोबाइल पर आनलाइन गेम फाइट खेलना बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा है। ज्यादा देर तक खेलने से पढ़ाई के साथ उनकी आंखे भी प्रभावित हो रही है लेकिन जब अभिभावक आनलाइन गेम न खेलने का दबाव बनाते हैं तो वह नाराज हो जाते हैं।
अमरोहा, जागरण संवाददाता। Sanskarshala 2022: जेएस हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आनलाइन गेम फाइट खेलने की लत से छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य से भटक गए हैं। अगर आगे भी यही हाल रहा तो उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। दैनिक जागरण समय-समय पर कार्यशाला शाला आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहा है। बच्चों को आनलाइन गेम फाइट की लत छुटकारा दिलाने के लिए अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है।
दैनिक जागरण के संस्कारशाला कार्यक्रम की सराहना
दैनिक जागरण के संस्कारशाला कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि आजकल बच्चे स्मार्ट मोबाइल फोन पर छात्र-छात्राएं आनलाइन गेम फाइट खेलने में मस्त हो गए हैं। जब देखों घर और बाहर मोबाइल पर गेम फाइट खेलने में मस्त रहते हैं। जिसमें खाना पीना भी भूल जाते हैं। यहां तक की आनलाइन गेम खेलने में भाई-बहनों में लड़ाई तक हो जाती है, लेकिन अभिभावक डाट-फटकारकर अनदेखी कर देते हैं।
आनलाइन फाइट गेम का पड़ रहा बुरा असर
उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आनलाइन गेम फाइट खेलना बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा है। ज्यादा देर तक खेलने से पढ़ाई के साथ उनकी आंखे भी प्रभावित हो रही है, लेकिन जब अभिभावक उन पर आनलाइन गेम न खेलने का दबाव बनाते हैं तो वह नाराज हो जाते हैं। जिससे अभिभावक भी उसे नजर अंदाज कर रहे है। उनकी यही लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक है।
अभिभावकों के साथ शिक्षकों को भी जागरूक होने की जरूरत
उन्होंने बताया कि इसके लिए अभिभावकों के साथ शिक्षकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखे। देखें कि वह मोबाइल पर क्या कर रहा है। कहीं उसका दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है। अगर आनलाइन गेम फाइट खेल रहा है तो उसे डांटे नहीं, बल्कि इसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान व दुष्प्रभावों को विस्तार से प्यार से समझाएं। तभी बच्चों को आनलाइन गेम फाइट खेलने की लत से छुटकारा मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।