Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में डूबे युवक की 17 घंटे बाद मिली लाश, गोताखोर कर रहे थे तलाश

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    पतेई खादर में गंगा नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक डूब गया जिसका शव 17 घंटे बाद बरामद हुआ। रहरा थाना क्षेत्र के छपना गांव का रहने वाला 21 वर्षीय शाहिद अपने दोस्तों के साथ गया था। गोताखोरों ने मालीपुरा गांव के पास शव को खोज निकाला। हाल ही में शादी होने के कारण परिवार में मातम छा गया है।

    Hero Image
    गंगा में डूबे युवक का 17 घंटे बाद शव बरामद। जागरण

    संवाद सूत्र, पतेई खादर । साथियों के साथ गंगा पर मछली पकड़ने गया युवक मंगलवार को दोपहर बाद गंगा में डूब गया था। ग्रामीण गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे घटना स्थल के नजदीक मालीपुरा गांव के गोताखोर राजेंद्र सैनी के कांटे में युवक की शर्ट फंसने पर शव बरामद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहरा थाना क्षेत्र के गांव छपना निवासी 21 वर्षीय शाहिद मंगलवार को अपने गांव निवासी अकील, दिलशाद एवं साहिल के साथ दोपहर करीब दो बजे विरामपुर गांव के सामने गंगा नदी में आए बाढ़ के पानी में मछली पकड़ने गए थे। दोपहर करीब तीन बजे शाहिद मछली पकड़ने के लिए गंगा में घुस गया। गंगा में तेज बहाव के कारण वह पानी में डूब गया।

    लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की

    साथ गए लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की थी लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी। गोताखोर गंगा में उसकी तलाश कर रहे थे। वक का शव बरामद होने पर परिवार में चीत्कार मच गया। करीब 20 दिन पहले ही शाहिद की गुलनाज से शादी हुई थी। पत्नी के हाथों से अभी मेहंदी भी नहीं छुट्टी है कि उसका सुहाग मिट गया है।

    शाहिद दिल्ली में फलों का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था। पत्नी गुलनाज का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो भाई एक बहन में छोटा था। थाना प्रभारी अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि गंगा में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। स्वजन पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner