अमरोहा के तिगरी में मनाया गया गंगा उत्सव, मेला सदर चौक बनकर हुआ तैयार
तिगरी गांव में गंगा किनारे पर गंगा उत्सव मनाया गया। यहां पर साफ-सफाई के साथ दीपदान कार्यक्रम भी किया गया। यहां पर गोष्ठी के माध्यम से पहुंचे लोगों को गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक किया। उधर मेला में सदर चौक बनकर तैयार हो गया है। जिलाधिकारी ने मेला स्थल का जायजा लेकर कार्यों में तेजी के निर्देश दिए हैं।
अमरोहा, जेएनएन: तिगरी गांव में गंगा किनारे पर गंगा उत्सव मनाया गया। यहां पर साफ-सफाई के साथ दीपदान कार्यक्रम भी किया गया। यहां पर गोष्ठी के माध्यम से पहुंचे लोगों को गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक किया। उधर, मेला में सदर चौक बनकर तैयार हो गया है। जिलाधिकारी ने मेला स्थल का जायजा लेकर कार्यों में तेजी के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को वन विभाग की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से गंगा और उसकी सहायक नदियां में प्रदूषण से बचाने के लिए जन सहभागिता को बढ़ावा मिलता है। इनके जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है। यहां पर गंगा घाट पर सफाई एवं प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्य, गंगा विषयक क्विज प्रतियोगिता, पौधारोपण कार्यक्रम, सेल्फी प्वाइंट का निर्माण एवं गंगा प्रदर्शनी, गंगा चौपाल का आयोजन, गंगा आरती, गंगा घाट पर दीपदान आदि कार्यक्रम किए गए। कहा कि अब मेले के आयोजन में अधिक समय नहीं बचा है। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम अरूण कुमार, डीएफओ देवमिण मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
एआरटीओ प्रवर्तन संभालेंगे तिगरी मेला की यातायात व्यवस्था
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि तिगरी गंगा मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत की जाएगी। यातायात व्यवस्था में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) अश्वनी कुमार राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है। मेला समाप्ति तक उन्हें यह व्यवस्था सौंपी गई है। अश्वनी कुमार कुमराला चौकी से तिगरी समस्त गंगा मेला क्षेत्र एवं कांकाठेर से तिगरी तक की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के लिए उत्तदायी होंगे। रोज की कार्रवाई से मेला मजिस्ट्रेट, मेला प्रभारी एवं डीएम को अवगत कराएंगे। डीएम ने कहा कि मेले के ²ष्टिगत सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए सेक्टर 11 में एक्सइएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विष्णु कुमार को तैनात किया गया था, जिनके स्थान पर अब एसओसी नितिन चौहान को लगाया गया है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मेला में रहकर कैंप करेंगे। चिकित्सा, विद्युत, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा विवरण अपने पास रखेंगे। समस्या पर संबंधित विभाग से संपर्क कर उसका निस्तारण कराएंगे। सेक्टर अधिकारी अपने जोनल मजिस्ट्रेट/ मेला मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व मेला कोतवाली/नियंत्रण कक्ष से निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे। सेक्टर में कैंप की व्यवस्था एएमए द्वारा कराई जाएगी। तिगरी मेला 10 से 20 नवंबर तक चलेगा। इसमें मुख्य स्नान 19 नवंबर का होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।