Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: प्राचीन चामुंडा मंदिर का होगा सुंदरीकरण, लागत- 1.87 करोड़; 10 महीने में काम होगा पूरा

    UP News | Amroha News | Amroha Chamunda Devi Mandir | अमरोहा के प्राचीन चामुंडा मंदिर को वंदन योजना के तहत 1.87 करोड़ रुपये के बजट से सुंदर बनाया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष और ईओ ने निर्माण कार्य की नींव रखी। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय बिजली पानी और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य लगभग दस महीने में पूरा होगा।

    By Saurav Kumar Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    1.87 करोड़ के बजट से सुंदर होगा गजरौला का प्राचीन चामुंडा मंदिर।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। नगर के प्राचीन चामुंडा मंदिर का शासन की वंदन योजना के तहत चयन हुआ है। अब इस मंदिर को एक करोड़ 87 लाख रुपये के बजट से सुंदर बनाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका की अध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी और ईओ ललित कुमार आर्या ने पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य की नींव भी रख दी है। लगभग दस महीने में यह कार्य पूरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला मायापुरी स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर शहरवासियों की आस्था का बड़ा केंद्र है। वहां पर नवरात्र के दिनों में नौ दिन तक बड़ा जागरण भी होता है। इसके अलावा भी रोजाना भक्त पहुंचते हैं। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने इस मंदिर का सुंदरीकरण करवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा।

    वहां से हरी झंडी मिलने के बाद एक करोड़ 87 लाख रुपये से इस मंदिर का कायाकल्प होने का कार्य भी शुरू हो गया। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक हरपाल सिंह व ईओ ने मंदिर की कमेटी श्री राधा माधव चामुंडा मंदिर वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर भूमि पूजन कराया।

    पंडित सुखदेव शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। ईओ ने बताया कि यहां पर श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय, बिजली, पानी और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्थाओं के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। यह कार्य अगले दस महीने में पूरा होगा।

    कार्यक्रम में सुनील वर्मा, कृष्ण कुमार बंसल, प्रदीप मित्तल, दिनेश शर्मा, कमल अग्रवाल, पुनीत सिंघल, सुधीर गर्ग जितेंद्र चौहान, विजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सभासद बृजेश अग्रवाल, रोनकी सिंह, चंद्रपाल सिंह, अरविंद आदि मौजूद रहे।