Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Amavasya: रूट डायवर्ट न करने से हजारों लोग परेशान, मुरादाबाद व हापुड़ पुलिस की लापरवाही से गजरौला में भीषण जाम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    मुरादाबाद और हापुड़ पुलिस की लापरवाही के कारण गजरौला में भीषण जाम लग गया। पितृ अमावस्या के लिए रूट डायवर्जन लागू न करने से भारी वाहन अमरोहा जिले में हाईवे पर आ गए। अमरोहा पुलिस ने वाहनों को चौपला से डायवर्ट किया। यातायात प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि उन्होंने अन्य जिलों को रूट डायवर्जन की सूचना दी थी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जाम में कई वाहन फंसे रहे।

    Hero Image
    मुरादाबाद और हापुड़ पुलिस की लापरवाही से अमरोहा जिले में लगा भीषण जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। मुरादाबाद और हापुड़ पुलिस की लापरवाही से अमरोहा जिले की पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इन दोनों जिलों ने पितृ अमावस्या के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू नहीं किया, जिसकी वजह से सभी भारी वाहन अमरोहा जिले में हाईवे पर पहुंचे और फिर भीषण जाम की समस्या बन गई। ब्रजघाट क्षेत्र में दूर तक वाहनों की कतारें लगने से पुलिस के पसीने छूट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा पुलिस के छोटू पसीने, चौपला से डायवर्ट किए जा रहे वाहन

    अमरोहा के यातायात प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही हापुड़, मुरादाबाद और संभल के यातायात प्रभारियों को रूट डायवर्जन के बारे में अवगत करा दिया था, जहां तक की रूट प्लान भी उन सभी अधिकारियों को भिजवा दिया गया था।

    इसके बावजूद भी इन जिलों के द्वारा बाहरी वाहनों को निर्धारित रूटों पर डायवर्ट नहीं किया गया। जिसकी वजह से वहां यूं ही चलते रहे और इधर अमरोहा जिले में ब्रजघाट क्षेत्र में पितृ अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से रविवार की सुबह से ही हाईवे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।

    वाहनों को हसनपुर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया जा रहा

    जाम में भारी वाहनों के साथ रोडवेज, प्राइवेट निजी बस सहित माल वाहन भी फंसे हुए नजर आए। ऐसी स्थिति में अब गजरौला के चौपला चौराहे से बेरियर लगाकर वाहनों को हसनपुर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। हाईवे पर भी दूर तक वाहनों की लाइन लगी हुई हैं।

    यातायात प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि कुछ देर देर तक जाम की समस्या बन रही है। भारी वाहन इसलिए जिले में पहुंचे हैं, क्योंकि मुरादाबाद की तरफ से रूट डायवर्जन न लागू नहीं किया गया है। जबकि संबंधित जिलों को अवगत कराया गया था।