Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रुपये तक छील लिए... पालिका टीम के साथ डंडों से किसने की मारपीट? काम छोड़कर थाने पहुंचे कर्मचारी

    गजरौला के मोहल्ला गंगानगर में स्ट्रीट लाइट छीनने का विरोध करने पर पालिका टीम के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि संदीप समेत पांच लोगों ने कर्मचारियों से जबरन लाइटें छीन लीं और विरोध करने पर डंडों से पीटा। कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस पर आरोपियों को पकड़कर छोड़ने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने प्राथमिकी दर्ज न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    500 रुपये तक छील लिए... पालिका टीम के साथ डंडों से किसने की मारपीट? काम छोड़कर थाने पहुंचे कर्मचारी

    जागरण संवाददाता, गजरौला। मुहल्ला गंगानगर में स्ट्रीट लाइट छीनने का विरोध करने पर पालिका टीम के साथ डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में पालिका के कर्मचारी एकत्र होकर थाने में पहुंचे और पुलिस पर दो आरोपितों को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि अगर, उनका प्राथमिकी दर्ज कर सुनवाई नहीं हुई तो वह कामबंद कर हड़ताल शुरू कर देंगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

    नगर पालिका के कर्मचारी कपिल कुमार, महेश, रोहित, कावेंद्र सिंह, निशांत कुमार और वीरपाल प्रकाश विभाग में कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की टीम सोमवार की शाम को मुहल्ला गंगानगर में स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए पहुंचे।

    आरोप है कि मुहल्ले के रहने वाले संदीप सहित पांच लोगों ने उनके वाहन से जबरन स्ट्रीट लाइटों को छीनना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए डंडों के साथ कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया।

    इस प्रकरण की वीडियो भी कर्मचारियों के साथ पास है। जिसमें आरोपित डंडों के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। फिर कर्मचारियों ने उसी दिन थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने इन आरोपितों में दो युवकों को उठाया और रात में ही बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

    इस मामले की भनक लगने पर पीड़ित कर्मचारी पालिका के अन्य कर्मचारियों के साथ मंगलवार की दोपहर को थाने में पहुंच गए। यहां पुलिस पर आरोपितों को छोड़ने का आरोप लगाया।

    कर्मचारियों को नेतृत्व कर रहे लिपिक आदेश अग्रवाल ने कहा कि अगर, पीड़ित कर्मचारियों का केस दर्ज किया नहीं किया तो फिर शहर में कामबंद हड़ताल शुरू होगी। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों को समझाकर मामला शांत किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी।