Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सुंदर दिखेगा गजरौला का रेलवे स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Nov 2018 11:43 PM (IST)

    अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है। जब औद्योगिक नगरी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी सुंदर नजर आएगा। चूंकि स्टेशन परिसर में स्वच्छता जागरूकता के लिए आर्कषक पे¨टग बनवाई जा रही है। जिससे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री

    अब सुंदर दिखेगा गजरौला का रेलवे स्टेशन

    गजरौला: अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है। जब औद्योगिक नगरी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी सुंदर नजर आएगा। चूंकि स्टेशन परिसर में स्वच्छता जागरूकता के लिए आकर्षक पे¨टग बनवाई जा रही है। जिससे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री स्वच्छता की बात अपने जेहन में रखें और गंदगी करने से बचते रहे। इसके लिए कार्य चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय रेलवे स्टेशन कुछ ही दिनों में न सिर्फ सुंदर नगर जाएगा बल्कि मॉडल बनाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। फिलहाल स्टेशन को सुंदर बनाने के लिए आकर्षक पे¨टग करवाई जा रही हैं। आरपीएफ थाने की दीवार पर जहां सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मी का चित्र बनाकर सचेत रहने का संदेश दिया जा रहा है। वहीं स्टेशन परिसर टिकट ¨वडो के ऊपर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खास बात है कि यह सराहनीय कार्य रेलवे विभाग नहीं बल्कि जुबिलेंट कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। इस कार्य कंपनी ने रेल विभाग द्वारा परमिशन लेकर शुरू करवाया है। जगह-जगह पर बनी इस आकर्षक पे¨टग को देखकर वाकई स्थानीय रेलवे स्टेशन एकदम सुंदर नजर आ रहा है। खास बात है कि पे¨टग से स्टेशन की सूरत बदलने के बाद स्टेशन अधीक्षक द्वारा स्टेशन पर अन्य कार्य कर उसका प्रस्ताव मॉडल स्टेशन के रूप में भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र ¨सह ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता के ²ष्टि से यह पे¨टग बनवाई जा रही हैं।