Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदा जल गया हेल्पर, अमरोहा में केमिकल से भरा कैंटर पलटने से लगी भयंकर आग; दो दुकानें भी हुई खाक

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:42 AM (IST)

    गजरौला में हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाइवे पर कुमराला पुलिस चौकी के पास केमिकल से भरा कैंटर पलटने से भीषण आग लग गई। कैंटर में आग लगने से हेल्पर जिंदा जल गया। हाईटेंशन लाइन के दो खंभे टूटने से आग और भड़क गई जिसकी चपेट में आकर दो दुकानें भी जल गईं। दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    Hero Image
    गजरौला में कुमराला चौकी के पीछे कैंटर के लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाइवे पर कुमराला पुलिस चौकी के पीछे दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर केमिकल से भरा कैंटर यूटर्न पर मुड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया औऱ केमिकल सड़क पर फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटर की टक्कर से हाईटेंशन बिजली लाइन के दो खंभे टूटकर गिर गए। जिनकी वजह से भीषण आग लगी। इस आग की चपेट में आकर कैंटर के हेल्पर की मौत हो गई। हालांकि अभी उसके नाम-पते ज्ञात नहीं हो पाए हैं।

    दरअसल, मुंबई से केमिकल लादकर रामपुर के लिए निकले इस कैंटर का चालक बछरायूं कस्बे का रहने वाला जफर अली है। उसके साथ् हैल्पर भी था। यह लोग कैंटर लेकर शुक्रवार को दिन में अपने घर पहुंचे। वहां पर रूकने के बाद रात एक बजे रामपुर के लिए चले।

    यूटर्न ले रहे थे, तभी पलट गया कैंटर

    गजरौला पहुंचाने के बाद यह लोग फिर वापस बछरायूं जाने के लिए कुमराला पुलिस चौकी के पीछे से यूटर्न ले रहे थे कि इस दौरान सभासद राजपाल सिंह की दुकानें के कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। तेज धमाके के साथ पलटे इस कैंटर में लदा केमिकल भी सड़क पर गिर गया। कैंटर पलटने के दरमियान ही वह हाईटेंशन लाइन के दो खंभों से टकराया तो वह भी टूट गए।

    घटना के दौरान मौजूद दुकानदार जोगिंद्र के मुताबिक शनिवार सुबह करीब पांच बजे टूटे हुए तारों की चपेट में आकर एक बंदर की मौत हुई और जैसे ही जला हुआ बंदर पेड़ से नीचे केमिकल पर गिरा तो केमिकल ने भी आग पकड़ ली।

    फिर पूरे कैंटर में तेज धमाकों के साथ आग भड़कने लगी। इस आग की चपेट में आकर कैंटर का हेल्पर भी जिंदा जल गया। हालांकि अभी पहचान नहीं हो सकी है। उधर, चालक जफर रात से ही गायब है और फोन भी रिसीव नहीं हो रहा है।

    दुकानों में लगी आग

    उधर, आग की चपेट में जोगिंद्र की मिठाई और लोकेशन कुमार की छोले-कुचलों की आग भी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चेक किया तो इस आग में हेल्पर का शव मिला। वह पूरी तरह जल चुका था। शरीर सिर्फ शरीर के कंकाल ही मिले हैं। उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सीओ अंजलि कटारिया ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

    चालक से संपर्क नहीं हो रहा है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह हेल्पर बताया जा रहा है। लेकिन, उसके नाम-पते अभी अज्ञात हैं। बिजली के तारों की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है। बाकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल वाहन को सड़क से हटवाकर जले हुए शव को पोस्टमार्टम भिजवाया गया है। अंजली कटारिया, सीओ, गजरौला।