UP News: नमाज के दौरान बैठने की जगह को लेकर हुई मारपीट, फंस गए 7 लोग
सैदनगली के सकतपुर गांव में नमाज के दौरान बैठने की जगह को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया जिसके बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में कुछ लोग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सैदनगली। थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में शुक्रवार को नमाज के दौरान बैठने की जगह को लेकर बच्चों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों के लोगों में मारपीट व पथराव हो गया था। जिसमें शारिक व तहरीन मामूली रूप से घायल हुए थे।
मकानों की छतों पर चढ़कर पथराव करने की वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी थी। जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। हल्का दारोगा कमलेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने इरफान, शारिक व यूनुश तथा दूसरे पक्ष के छुटवा, तहरीन, शमीम व यासीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट व पथराव के मामले में सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।