Amroha News: थाने में काम कराने के लिए नकली पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत, मामला दर्ज
गजरौला में एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर एक पीड़ित से काम करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित फुरकान अपनी भाभी के साथ सीओ ऑफिस गया था जब यह घटना हुई। शक होने पर उसने व्यक्ति के बारे में पूछा और पता चला कि वह फर्जी पुलिसकर्मी है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। पुलिस क्षेत्र अधिकारी दफ्तर के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पीड़ित व्यक्ति से काम करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पलवाड़ा निवासी फुरकान का कहना है कि वह अपनी भाभी इमरान के साथ सीओ ऑफिस गया था, क्योंकि गजरौला थाने में उनका एक मुकदमा दर्ज है इसी प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकार से मिलने गए थे।
आरोप है कि दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति उन्हें खड़ा मिला। जिसने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए कहा कि 50 हजार रुपए दे दो और ऑफिस का काम हम करवा देंगे। शक होने पर पीड़ित व्यक्ति ने उसके बारे में पूछा तो वह फर्जी पुलिस कर्मी निकला।
इसके बाद आरोपित को पकड़कर पुलिस को दे दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित संभल के थाना असमोली इलाके के गांव महरौली निवासी सलमान सैफी उर्फ मुबारक सैफी है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।