Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2024: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू, आने-जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 03:22 PM (IST)

    सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा के साथ साथ भारी वाहनों की आवाजाही जारी रहे इसके लिए दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रूट्स को लागू कर दिया गया है। यह डायवर्जन अगले महीने की 2 तारीख तक जारी रहेगा। बताते चलें कि दो अगस्त को महाशिवरात्रि मनाई जानी है इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िए दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

    Hero Image
    Sawan 2024: हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। सावन मास की कावड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया है जो, दो अगस्त तक जारी रहेगा। 29 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार व दो अगस्त को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसलिए कांवड़िये जल भरके मंजिल की और बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन

    • Moradabad to Delhi: मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को मुरादाबाद कांठ, बिजनौर के स्योहारा, धामपुर, बिजनौर बैराज मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
    • Moradabad to Meerut Route in Sawan 2024: मुरादाबाद से मेरठ- दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को टीएमयू की बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ दिल्ली भेजा जाएगा।
    • Bareilly to Delhi Route in Sawan 2024: बरेली से दिल्ली जाने वाले वाहनों को आबला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से नरोरा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
    • Rampur To Delhi Route in Sawan 2024: रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरोरा, जनपद बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
    • Amroha to Delhi Route in Sawan 2024: अमरोहा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को शिवाला कला, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
    • Delhi or Ghaziabad to Moradabad Route in Sawan 2024: दिल्ली और जिला गाजियाबाद की तरफ से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जिला बुलंदशहर के नरोरा, बबराला, भजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद जाएंगे।
    • Delhi or Ghaziabad to Moradabad Route in Sawan 2024: दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जिला बुलंदशहर के नरोरा, बबराला, भजौई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते से होकर मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
    • Haryana to West UP Route in Sawan 2024: हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से आकर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर से, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर से ततारपुर चौराहा होते हुए टियाला अंडर पास से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़, मवाना, बहसुमा, रामराज बिजनौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
    • Hapur to Moradabad Route in Sawan 202: हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी होते हुए जिला बुलंदशहर के नरोरा, बबराला, भजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होते हुए मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
    • Meerut to Moradabad Route in Sawan 2024: मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली, देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
    • Gajraula to Delhi Ghaziabad Route in Sawan 2024: गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।